Coronavirus:मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित- 223, भोपाल में 7 और पॉजिटिव मिले

भोपाल में 7 और पॉजिटिव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की बढ़ती जा रही है. अभी 7 और मरीज पॉजिटिव मिले हैं. आज के दिन 21 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक भोपाल में 61 पॉटिजिव केस सामने आ चुके हैं.

मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 223:

भोपाल में सोमवार को संक्रमण के 9 और मामले सामने आए। इनमें 5 पुलिसकर्मी और 4 स्वास्थ्यकर्मी हैं। जिले में अब तक 55 संक्रमित मिले हैं।भोपाल के अलावा इंदौर में 135, मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 और 1 मरीज विदिशा में है। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो हुई है। साथ ही जबलपुर में 3, भोपाल में 2, जबकि शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज ठीक हो चुके हैं।

Shares