Coronavirus:भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41, तीन डॉक्टर भी शामिल

मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 183: राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई हैं। रविवार को 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें तीन डॉक्टर भी हैं। सभी मरीजों के घर के आसपास के एक-एक किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध घोषित कर दिया है। इनके परिवार के लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है और संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। भोपाल में मिले सभी संक्रमितों को एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स में इस समय कुल 24 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें शुक्रवार रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इधर, बड़वानी जिले के सेंधवा में रविवार को संक्रमण के 3 मामले सामने आए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि ये सभी 90 साल के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं, जो हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था और उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल मृतक की रिपोर्ट का इंतजार है। इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 5 अप्रैल को रिपोर्ट अनुसार सायंकाल तक 23 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब तक भोपाल में 40 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट प्राप्त हुए है जिसमे से दो संक्रमित व्यक्ति श्री के के सक्सेना और कु . गुंजन सक्सेना इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है।
प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज 97 सैंपल भेजे गए थे जिनमे से अजादुल इस्लाम आयु 28 वर्ष, मोहम्मद सोहिल आयु 22 वर्ष , उमर द्राज आयु 35 वर्ष, समिन शाद आयु 20 वर्ष, शाद आजम आयु 20 वर्ष, इरफान खान आयु 31 वर्ष , कनलेश आयु 55 वर्ष, कैलाश बुंदेला आयु 50 वर्ष, मोहम्मद सरफराज पिता अब्दुल गफ्फार आयु-24 वर्ष नरेश खटीक पिता लालाराम आयु-55 वर्ष, नरेन्द्र आयु-42 वर्ष, प्रमोद गोयल पिता एन.के. गोयल आयु-46 वर्ष, डॉ. उपेन्द्र कुमार दुबे आयु-64 वर्ष, डॉ. हिमांशु जायसवाल आयु-38 वर्ष, डॉ. सत्येन्द्र पाण्डेय आयु-38 वर्ष, राजकुमार गर्ग आयु-56 वर्ष, उमरदीन आयु 40 वर्ष, अल्लुदिन आयु 60 वर्ष, अब्दुल्लाह आयु 15 वर्ष, नवाज आयु 28 वर्ष, गुफरान आयु 37 वर्ष, ममनून आयु 27 वर्ष कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाये गए हैं। इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 40 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव हो गये हैं।

उल्लेखनीय है कि पॉजिटिव आए ये सभी लोग या तो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है या फिर जमात से आए हुए व्यक्तियों में से एक है। कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति अभी नहीं है इसलिए भोपाल जिला वासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

इनके अलावा राज्य में इंदौर में 128, मुरैना में 12, भोपाल में 18, जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, खरगोन में 3, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमण के मामले आ चुके हैं।

 

Shares