Coronavirus:भोपाल के IAS अफसर में हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 4 जमाती भी संक्रमित

 

 

 

भोपाल : भोपाल में एक आईएएस अफसर के कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि की गई है. आईएएस अफसर जे विजय कुमार मप्र के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं. जे विजय कुमार को तीन दिन से बुखार की शिकायत थी. कोरोना के लक्षण होने के कारण उनकी सैंपल जांच कराई गई. गुरूवार को उनकी रिपोर्ट आने के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई.

भोपाल में मध्यप्रदेश हेल्थ काॅर्पाेरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और मध्यप्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम साेसायटी के सीईओ जे विजय कुमार की गुरुवार काे आई काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। हालांकि, इसकी पुष्टि करने के लिए दाेबारा जांच कराई जा रही है। कुमार 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। मंत्रालय के सूत्राें के मुताबिक वे चार-पांच दिन पहले ही प्रदेश के बाहर की यात्रा करके लाैटे थे। वापस आकर उन्हाेंने अपना चार्ज भी संभाल लिया था। हालांकि, बुधवार काे उन्हाेंने काम से दूरी बना ली थी। तबीयत खराब हाेने पर की गई जांच में काेराेना वायरस के लक्षण मिले थे। जांच रिपाेर्ट में काेराेना की पुष्टि हाेने के बाद देर रात वे जेपी अस्पताल पहुंचे।

साथ ही 65 जमातियों की भी रिर्पोट आई जिसमें 4 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आंकड़ा बढ़कर 112 पहुंच गया है. कोरोना से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 2 की मौत गुरुवार को ही हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि एक मरीज की स्थिति अभी-भी गंभीर है, डॉक्टरों द्वारा उसे रिकवर करने की पूरी कोशिश की जा रही है. जबकि 30 लोगों के स्वास्थ्य में काफी तेजी के साथ सुधार हो रहा है. दो दिन बाद एक और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है.

Shares