Coronavirus:देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 21,373 हुई, 269 लोग की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,373 हो गई है। महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य है। यहां इस वायरस से अब तक 269 लोग दम तोड़ चुके हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। इसके बाद गुजरात ऐसा दूसरा राज्य है, जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 103 मरीजों ने जान गंवाई है। बुधवार को यहां 135 नए मरीज भी मिले। इसके बाद मध्यप्रदेश है। यहां अब तक 80 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। इस बीच, कोविड-19 के लिए होने वाले रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) ने एक प्रोटोकॉल जारी किया है।
आईसीएमआर ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जो लिखी चिठ्ठी में उसमें कहा है कि कोई मरीज कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं इसका पता लगाने का सबसे सटीक तरीका आरटी-पीसीआर टेस्ट ही है। इसमें संक्रमित के गले और नाक से स्वाब के नमूने लिए जाते हैं और शुरुआत में ही संक्रमण का पता लग जाता है। आईसीएमआर ने फिर दोहराया है कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का इस्तेमाल सर्विलांस के तौर पर करना चाहिए। एक दिन पहले आईसीएमआर ने रैपिड टेस्टिंग किट के नतीजे को लेकर उठे सवाल के बाद इसके इस्तेमाल पर दो दिन के लिए रोक लगा दी थी।

l

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2200 पार
गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद में संक्रमित लोगों की संख्या 2200 से ज्यादा हो गयी है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों समेत चिकित्सा कर्मचारी भी इस वायरस का शिकार बन रहे हैं. अहमदाबाद के एलजी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद 19 डॉक्टरों कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल के ओपीडी को बंद करने का फेसला लिया गया है. अहमदाबाद नगर निगम के तहत आने वाली LG अस्पताल के 5 और डॉक्टरों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई. जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले 120 कर्मचारियों की क्वारनटीन कर दिया गया है.

गुजरात में आज कोरोना से 13 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना के मामले 2400 के पार हो गए हैं. आज 229 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 2407 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 103 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 153 नए केस
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 153 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 68 मामले जयपुर के हैं. आज एक मौत भी हुई है. राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है.

पटियाला में कोरोना के 46 पॉजिटिव केस
पंजाब के पटियाला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटियाला के राजपुरा टाउन में लिए गए  40 सैंपल में से 15 आज पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले कुल 31 पॉजिटिव केस यहां पर हैं. अब इन मरीजो  संख्या 46 हो गई है.

यूपी में आज कोरोना के 112 नए केस
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 112 नए केस सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 1449 हो गई है. प्रदेश में फिलहाल 1255 एक्टिव केस हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना से 18 लोगों की मौत, अब तक 269 लोगों की गई जान
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है. वहीं 431 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 269 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के 5649 केस हो गए हैं. वहीं मुंबई में 24 घंटे में 332 मामले सामने आए हैं. यहां पर कुल 3683 केल हो गए हैं. मुंबई में अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है, 10 मौतें 24 घंटे में हुई है.

धारावी में 9 नए केस
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कोरोना के कुल 189 केस हो गए हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 33 नए केस
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 33 नए केस सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 1629 हो गई है. अब तक 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Shares