देश में मरीजों की संख्या 4421 हुई,
अब तक 114 लोगों की मौत
नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड‑19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं।
इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि
मध्यप्रदेश के इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सोमवार को पुष्टि की गयी। इसके बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 18 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुषों ने पिछले पांच दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा।
इनकी मौत से पहले लिये गये नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 50 से 60 वर्ष की उम्र के ये मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने बताया कि कोविड‑19 की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं।
त्रिपुरा में पहला मामला सामने आया
कोरोना वायरस की चपेट से त्रिपुरा भी नहीं बच सका है और सोमवार को राज्य में इसके पहले मामले की पुष्टि हुयी। अधिकारियों के अनुसार अगरतला में 44 वर्षीय एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। महिला ने हाल ही में विदेश की यात्रा भी की थी। फिलहाल उसका इलाज अगरतला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि सरकार रोगी की उचित देखभाल कर रही है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में कोविड‑19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 268: मंगलवार को यहां 12 नए मामले सामने आए। ये सभी मरीज भोपाल में मिले हैं। अब शहर में 71 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 151 संक्रमित इंदौर में हैं। दोनों शहरों के जिन इलाकों से संक्रमित मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। इंदौर में ऐसे 35 और भोपाल में 40 इलाकों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इंदौर-भोपाल के अलावा मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, बैतूल, विदिशा में 1-1 मामला आया है।
महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 891: राज्य में मंगलवार को 23 नए मामले आए। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के कुछ सिक्योरिटी गार्ड को आइसोलेशन में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग एक चाय की दुकान पर गए थे। इस दुकानदार के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। उसके घर में रहने वाले 4 अन्य लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। उधर, शहर के कलीना इलाके में सोमवार को एक अज्ञात बाइक सवार मणिपुर की रहने वाली लड़की पर थूक कर भाग गया। लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। राज्य में सोमवार को पिंपरी चिंचवड़ में 19, मुंबई में 11 और अहमदनगर, सातारा, वसई में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मुंबई में वर्सोवा के माॅडल टाउन ग्राउंड में आराम करते ये लोग बेघर हैं। लॉकडाउन के दौरान यहां इनके रहने का इंतजाम किया गया है।
राजस्थान; कुल संक्रमित- 325: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। इनमें से बांसवाड़ा में 4, जोधपुर में 9, जैसलमेर में 7, जयपुर में 3 और चूरू में 1 मरीज मिला। जैसलमेर के 7 संक्रमित बीकानेर के एक मरीज के संपर्क में आए थे। जोधपुर में संक्रमित मिले 9 लोग सोमवार को मिले मरीज के परिवार के लोग हैं।
उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 308: फिरोजाबाद में 27 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि 4 अप्रैल को उन्हें जांच के लिए लाया गया तो उन्होंने जिला अस्पताल की दीवार पर थूका था। उन्होंने अस्पताल में नमाज भी पढ़ी थी। उधर, उत्तरप्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के चीफ एग्जीक्युटिव एसएम शोएब ने आने वाले सब-ए-बारात उत्सव ।(8-9 अप्रैल) को देखते हुए कमेटी के ट्रस्टियों और प्रबंधकों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जायरीनों से घर पर इबादत करने को कहा जाए।

बिहार; कुल संक्रमित- 32: सोमवार को बिहार में कोरोनावायरस को लेकर अच्छी खबर आई। 5 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें 4 सीवान और 1 पटना के रहने वाले हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में संक्रमण के अब तक 32 मामले सामने आए हैं। 9 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
गुजरात; कुल संक्रमित- 165: यहां मंगलवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अहमदाबाद में 13, पाटण में 3 और भावनगर, आणंद और साबरकांठा में 1-1 मरीज मिला है। उधर, सूरत की डॉ. संजीवनी का आरोप है कि उनके पड़ोसी उन्हें अपशब्द कह रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे निश्चित ही संक्रमण होगा, इसलिए मुझे अस्पताल से यहां नहीं आना चाहिए।
दिल्ली; कुल संक्रमित- 525: दिल्ली के नरेला में क्वारैंटाइन किए गए तब्लीगी जमात के लोगों में से 2 लोगों पर सफाईकर्मियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। सफाईकर्मियों का आरोप है कि जब वे सैनिटाइजेशन करने पहुंचे तो जमात के 2 लोग रूम के सामने ही पॉटी कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने कहा कि राजधानी में अब तक 525 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 329 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। यहां अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक लाख टेस्टिंग किट के ऑर्डर दिए गए हैं। शुक्रवार के बाद बड़े स्तर पर टेस्टिंग कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर; कुल संक्रमित- 109: जम्मू-कश्मीर में अब तक संक्रमण के 109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, राज्य में 4 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। प्रशासन यहां लगातार संक्रमण रोकने की मुहिम में जुटा है। कई इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
प.बंगाल, कुल संक्रमित- 80: ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राज्य में कोरोनावायरस से जुड़े मामलों के आंकड़ों को लेकर विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने सोमवार को कहा कि राज्य में सिर्फ 61 संक्रमित हैं। इनमें से 55 मरीज 7 परिवारों के ही हैं। राज्य में सभी संक्रमित ऐसे हैं जो या तो विदेश से लौटे हैं या फिर किसी मरीज के संपर्क में आए हैं। बनर्जी ने कहा कि शनिवार शाम से अब तक 12 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

पंजाब, कुल संक्रमित- 79: यहां सोमवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से 3 मरीज तब्लीगी जमात से लौटै हैं। कुल संक्रमितों में से 10 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। राज्य में इस बीमारी से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।