Coronavirus:देश में पीड़ितों की संख्या, अबतक 724 केस, 17 की मौत

Coronavirus:देश में पीड़ितों की संख्या, अबतक 724 केस, 17 की मौत

कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई. इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं.

भारत में बढ़ी कोरोना पीड़ितों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह ये आंकड़ा बढ़कर 724 पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अबतक 17 लोग अपनी जान कोरोना वायरस की वजह से गंवा चुके हैं, जबकि 66 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में 5 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल आंकड़ा 135 पहुंच गया है.

बिहार में अस्पताल का वार्ड बॉय कोरोना से पीड़ित
बिहार के पटना में अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड बॉय कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. प्राइवेट अस्पताल में वह एक कोरोना पीड़ित के संपर्क में आ गया था. इसी के साथ बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 हो गई है.

Shares