देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब कम होता नजर आ रहा है लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से अबतक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महामारी के साथ ब्लैक फंगस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 3128 के करीब मरीजों की मौत हुई है।
गौतमबुद्ध नगर: जुलाई महीने तक 18+ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने कहा कि यह लक्ष्य रखा गया है कि आने वाले जुलाई महीने के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाए। जिले में लगभग 21 लाख जनसंख्या है जिसमें लगभग 5.5 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
ट्वीट कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज राहुल गांधी आज कल पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी की रणनीति और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आर्थिक प्रभाव यह पड़ा कि मई 2021 में बेरोजगारी दर डबल डिजिट में हो गई। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि एक आदमी और उसके अहंकार प्लस एक वायरस और उसके म्यूटेंट्स की वजह से ऐसा हुआ।
आईसीएमआर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,83,135 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,48,66,883 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.60 फीसदी हुई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.60% हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.04% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07% है जो लगातार 7 दिनों से 10% से कम है।
बीते 24 घंटे में सामने आए 1.52 लाख से ज्यादा मामले देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि 3128 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में देश में 2,38,022 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है। मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 20,26,092 है।
यूपी: प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 1000 के करीब कोरोना वायरस के खतरों के बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस भी कहर बरपा रहा है। अब तक मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। 54 मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं, जबकि 80 लोगों ने जान गंवा दी है। दावों के विपरीत हकीकत यह है कि अब तक इसका मुकम्मल इलाज ठीक से शुरू नहीं हो सका है।
यूपी: बलरामपुर में नदी में कोविड मृतक के शव को फेंकते दिखाई दिए दो लोग, जांच शुरू उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग एक कोविड मृतक के शव को नदी में फेंक रहे हैं। बलरामपुर के सीएमओ ने इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना मरीज के शव को परिवार को सौंपना जरूरी है। इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर दी गई है और जांच जारी है।
छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में सामने आए 1655 नए मामले छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,655 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,521 लोग डिस्चार्ज हुए और 37 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
मिजोरम: बीते 24 घंटे में 99 लोग संक्रमित बीते 24 घंटे में मिजोरम में 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और दो लोगों की मौत हो गई। मिजोरम में मौजूदा समय में तीन हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।
बिहार में एक हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन बिहार में एक हफ्ता और लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में आज फैसला हो सकता है। बता दें कि राज्य में एक जून यानी कल लॉकडाउन समाप्त हो रहा है। वहीं कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को और बढ़ाया जा सकता है।