corona virus के डर से फैला कालाबाजारी का संक्रमण,4 रुपए का मास्क 40 रुपए, 70 रुपए वाला सैनिटाइजर 120 में बेचा जा रहा

इंदौर . कोरोना वायरस संक्रमण का इंदौर सहित प्रदेश में एक भी मामला नहीं आया है, लेकिन शहर में कालाबाजारी का संक्रमण फैल गया है। बीमारी के नाम पर मास्क की कमी बताकर 4 रुपए का मास्क 20 से 40 रुपए में बेचा जा रहा है।। ज्यादातर दुकानदारों के पास एफएफ-11 मास्क थे, जो 80 रुपए और 150 रुपए में बेचे जा रहे थे। अन्य प्रकार के मास्क भी बिक रहे थे, जो 60 से 70 रुपए में बेचे जा रहे थे।

थ्री लेयर मास्क 20 रुपए, एफ 11 मास्क 150 रुपए, सामान्य मास्क 70 रुपए में बेच रहे थे। दो-तीन दिन पहले थ्री-लेयर मास्क 5 रुपए में बेच रहे थे, अब 30 रुपए का हो गया है। एन-95 मास्क 200 रुपए वाला 600 रुपए में मिल रहा है। जब दुकानदार से कहा कि थोक में मास्क चाहिए तो जवाब मिला, कल ही बता पाएंगे। रोज भाव बदल जाते हैं। वहीं सरकार को थ्री-लेयर मास्क एक रुपए और एन-95 मास्क 32 रुपए में पड़ता है। यही स्थिति सैनिटाइजर की भी है। 70 रुपए वाला सैनिटाइजर 120 और 200 वाला सैनिटाइजर 350 रुपए से ज्यादा में बेचा जा रहा था।

किस एक्ट में कार्रवाई करें, स्पष्ट नहीं
ड्रग इंस्पेक्टर राजेश जिनवाल ने कहा कुछ प्रोडक्ट हमारे सुपर विजन में नहीं आते हैं, लेकिन सरकार के आदेश कालाबाजारी रोकने के हैं। किसी ने अधिक मूल्य पर मास्क या सैनिटाइजर बेचा तो कार्रवाई होगी।

Shares