corona: भोपाल में168 नए पॉजिटिव, पांच मरीजों की मौत

राजधानी में शनिवार को 168 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इसके साथ शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पर पहुंच गई है। जबकि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 6950 हो गए हैं। शनिवार को एम्स में दो, हमीदिया अस्पताल दो और चिरायु में एक मरीज की मौत हुई। रुद्राक्ष पार्क बावड़िया कला निवासी 88 वर्षीय कैलाशचंद्र को 27 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। उनको लंबे समय से हाई बीपी और शुगर की शिकायत थी। दूसरी मरीज 64 वर्षीय मालती सिंह को 28 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। इधर, हमीदिया में 40 वर्षीय सीमा जैन और शबाना की इलाज के दौरान मौत हुई।

 

ओम नगर लालघाटी से छह लोग संक्रमित निकले है। वहीं दाऊद अहमद गली फतेहगढ में एक ही परिवार के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए है। एम्‍स में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। नगर निगम दशहरा मैदान से 16 दिन के दो मासूमो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जेपी हॉस्पिटल से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शिवाजीनगर से एक ही परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांधी मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर आसिफ खान असिटेन्ट सुपरिडेंट हमीदिया अस्पताल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैनिट कैम्पस से एक व्‍यक्ति संक्रमित मिला है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 6802 हो गई है।

Shares