CORONA: भोपाल में आज 313 नए संक्रमित मरीज मिले

CORONA: भोपाल में आज 313 नए संक्रमित मरीज मिले

भोपाल में  लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 के पार गई है। वहीं प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। शनिवार को भी शहर में 313 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 29 हजार 83 हो गई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से जंग जीतने वालों की संख्या 26 हजार 415 हो गई है। वहीं भोपाल शहर में कुल मौतों की संख्या 504 तक पहुंच गई है। वर्तमान में शहर में 2132 सक्रिय संक्रमित मरीज है। अब तक शहर में 3 लाख 86 हजार 476 सैंपल लिए जा चुके है। इस तरह राजधानी में अब तक लिए गए सैंपल में से हर सातवां सैंपल पॉजिटिव आया है। कुल सैंपल के सात फीसद लोग पॉजिटिव आए है।

 

वर्तमान में कोलार तहसील कार्यालय ऐसा है जहां भोपाल शहर सर्कल वाले पुराने क्षेत्र के मुकाबले नए शहर के कोलार तहसील में अब तक कुल 6830 मरीज निकले हैं। इसमें करीब छह थाना क्षेत्र कोलार, मिसरोद, कटारा हिल्स, बाग सेविनया, शाहपुरा, बिट्ठन मार्केट शामिल हैं। इन क्षेत्रों में कभी भी घटना दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इधर शहर सर्कल क्षेत्र में भले ही अब कोरोना मरीज ज्यादा न निकल रहे हों, लेकिन यहां कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक133 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा सर्कल क्षेत्र हैँ यहां अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कोलार तहसील क्षेत्र में भले ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हो लेकिन कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में अभी भी शहर सर्कल सबसे आगे हैं।

 

भोपाल जिले के 15 थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां 800 से 1941 तक मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज कोलार थाना क्षेत्र में 1941 मिले हैं। यह आंकड़ा आगामी तीन दिनों में 2 हजार को पार कर जाएगा। इसके पीछे कारण हैं कोलार थाना क्षेत्र में वर्तमान में 18 से 20 मरीज प्रतिदिन निकल रहे हैं। इधर दूसरी और अशोका गार्डन, गोविंदपुरा और निशातपुरा क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या जल्द ही 1000 तक पहुंच जाएगी।

शाहपुरा में तेजी से बढ़ रहे मरीज, जहांगीराबाद में संक्रमण की रफ्तार कम जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह क्षेत्र अक्टूबर माह में 12 नंबर पर हुआ करता था, अब यह पांचवें पर पहुंच गया है। जबकि चौथे नंबर पर पहुंचे जहांगीराबाद क्षेत्र अब सबसे बड़े हॉट स्पॉट की कैटेगिरी से बाहर आ गया है। अब यह थाना क्षेत्र 8 वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां अब मरीजों की संख्या बहुत कम निकल रही है।

Shares