corona: प्रदेश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1442 मरीज मिले

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 1442 मरीज मिले हैं। यह अब तक एक ही दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीज हैं। इसके पहले 25 अगस्त को सर्वाधिक 1374 मरीज मिले थे। शनिवार को 27152 सैंपलों की जांच में रिकॉड मरीज सामने आए हैं। इसके पहले एक दिन में इतने सैंपलों की जांच कभी नहीं हुई। गत 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 22 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं 1017 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। 20 अगस्त से 25 अगस्त के बीच कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड पर पहुंचा। 26 से 28 अगस्त के बीच मरीजों में कुछ कमी आई, लेकिन शनिवार को फिर कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि शनिवार को अन्य दिनों के मुकाबले करीब पांच हजार सैंपलों की जांच ज्यादा हुई है, इस कारण अधिक मरीज मिले हैं। प्रदेश में लिए गए सैंपलों में हर दिन पांच फीसद या इससे ज्यादा लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। एंटीजन किट आने के बाद जांच आसान हो गई है, इस कारण जांचों की संख्या बढ़ी है।

मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, पर स्वस्थ होने में मरीजों को 10 से 14 दिन लग रहे हैं। इस कारण इलाजरत मरीजों की संख्या 13117 पहुंच गई है। कुल संक्रमित 60 हजार के पार प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 60,875 हो गई है। अब तक 1345 मरीजों की मौत हुई है। यानी कुल संक्रमितों में 2.2 फीसद की मौत हुई है। 76 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Shares