corona: देश में 24 घंटे में 81693 संक्रमित मिले

 

देश में 24 घंटे में 81,693 मरीज मिले और 78,646 लोग रिकवर हुए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 63 लाख 91 हजार 960 हो गई है। इनमें 53 लाख 48 हजार 653 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं गुरुवार को 1096 की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 99 हजार 804 हो गई है। वहीं, कर्नाटक में एक दिन में 10,000 नए केस मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 6.11 लाख हो गई है। राज्य में 1.10 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि 4.92 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।

देश में अब तक 7.50 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। हर दिन 10 से 11 लाख टेस्ट हो रहे हैं। बीच में यह आंकड़ा करीब 15 लाख भी पहुंचा था। इसके बावजूद हम अभी इस मामले में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन से काफी पीछे हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

पंजाब सरकार ने रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन हटाने समेत कई पाबंदियां खत्म की। अब विवाह और संस्कार में 100 से ज्यादा लोग जा सकेंगे। बसों में 50% यात्रियों की कैपेसिटी और कार में 3 लोगों के सवार होने की ढील दी गई।भारत में जहां हर 10 लाख की आबादी पर 53 हजार 634 टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन में इतनी ही आबादी पर 3 लाख 60 हजार 527, अमेरिका में 3 लाख 24 हजार 403 और रूस में 3 लाख 15 हजार 176 लोगों की जांच की जा रही है।

 

कोरोना अपडेट्स

  • वंदे भारत मिशन के सातवां फेज गुरुवार से शुरू हो गया। इस महीने 19 देशों से 820 अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भरेंगीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि 16.45 लाख भारतीयों को 30 सितंबर तक वंदे भारत मिशन के तहत अपने देश लाया गया है।
  • कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्होंने उन सभी से होम क्वारैंटाइन होने की अपील की है जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए।
  • सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस बुधवार को जारी कर दी। इसके अनुसार, इंटरनेशनल पैसेंजर अब दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड आरटी-पीसीआर टेस्ट करा सकते हैं।
  • महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि होटल, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और बार को 5 अक्टूबर से 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। राज्य में अब तक 13 लाख से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।
  • दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल में अब तक 6427 मरीज एडमिट हुए। इनमें से 5000 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से 34 हजार से ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,164 नए मामले सामने आए, जबकि 17,184 संक्रमित मुक्त हुए. वहीं, एक दिन में 459 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 12,82,963 मरीज हैं. इनमें से 2,74,993 एक्टिव केस हैं जबकि 9,73,214 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से राज्य में अब तक 34,345 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3827 मामले सामने आए
    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3827 मामले सामने आए. जिसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,64,450 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 24 मरीजों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में कुल 5147 की मौत कोरोना से हो चुकी है.

    तमिलनाडु में 5,692 नए मरीज

    तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5,692 नए मामले सामने आए और 5,470 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए. वहीं, 66 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5,63,691 हो गई है. इनमें से 5,08,210 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 9,076 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल एक्टिव केस 46,405 हैं.

  • मध्यप्रदेश
    गुरुवार को 2041 नए मरीज मिले और 2545 लोग ठीक हुए। इंदौर में 469 नए मरीज मिले। शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4533 पर पहुंच गई है। यहां अब तक 24475 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 19370 ठीक हो गए। अब तक 572 लोगों की मौत हो चुकी है

हरियाणा में कोरोना मरीज 1,18,554

हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,698 नए केस रिपोर्ट हुए और 2,063 मरीज ठीक हुए, जबकि 22 संक्रमितों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही राज्य में कोरोना मरीज 1,18,554 हो गए हैं. इनमें से 98,410 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल एक्टिव मरीज 18,889 हैं.

  • राजस्थान
    गुरुवार को 2193 संक्रमित मिले। जयपुर में सबसे ज्यादा 432 केस आए और 251 मरीज ठीक हो गए। सवाई माधोपुर में मृत्युदर सबसे ज्यादा 2.1% है। जिले में अब तक 921 केस आए हैं। इनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। अलवर, झालावाड़ और हनुमानगंज में मृत्युदर सबसे कम 0.4% है।
  • बिहार
    गुरुवार को 1370 केस आए और 1242 मरीज ठीक हुए। 2 संक्रमितों की मौत हुई। यूपी के बाद यहां सबसे ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। 24 घंटे में यहां 1 लाख 20 हजार 371 टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक 73.86 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। यहां मृत्युदर सिर्फ 0.5% है। सबसे कम मृत्युदर के मामले में यह दादरा-नगर हवेली, अंडमान-निकोबार के बाद तीसरे नंबर पर है।

महाराष्ट्र
गुरुवार को 16 हजार 476 मरीज बढ़े और 16 हजार 104 लोग ठीक हो गए। राज्य में अभी 2 लाख 59 हजार 6 एक्टिव केस हैं। राज्य में बीते चार दिनों में रविवार को छोड़कर बाकी दिन नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रही। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (20.4%) यहां देश में सबसे ज्यादा है, यानी यहां हर 100 टेस्ट पर 20 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

 उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,64,787 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 1,02,63,709 सैंपल्स की जांच की गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा- राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के तहत स्कूल और कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकेगा।

Shares