corona: देश में पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए केस

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन वृद्धि का डरावना रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 410 संक्रमितों की जान गई है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद अब 528859 पहुंच गई है. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 309713 संक्रमित उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं.

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें होम क्वारनटीन किया गया है. वाघेला को पिछले 2-3 दिन से बुखार आ रहा था. 27 जून को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना अपडेट्स 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 19906 मरीज मिले और 410 लोगों की मौतें हो गईं। इसके साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है। इनमें 2 लाख 3 हजार 51 एक्टिव केस हैं और 3 लाख 9 हजार 713 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक देश में 16095 मौतें हो चुकी हैं।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, शनिवार को 2 लाख 32 हजार 095 टेस्ट किए गए। इसके साथ 27 जून तक देश में 82 लाख 27 हजार 802 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
  • असम के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर), जीपी सिंह ने बताया कि एसपी के रैंक के अफसर समेत 30 अन्य अफसर कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्होंने बताया कि सभी का स्वास्थ्य बेहतर है।
  • बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में फोर्स के 33 पर्सनल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ अब तक 944 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 637 लोग स्वस्थ हो गए और पांच की मौत हो गई। 302 एक्टिव केस अभी बचे हैं।
  • महाराष्ट्र में रविवार से सलून खुल गए। इस पर मुंबई के एक सलून ऑनर ने बताया कि हम नियमों का पालन कर रहे हैं। इस्तेमाल के पहले हर चीज को सैनिटाइटज किया जा रहा है। सलून को भी हर दो घंटे में सैनिटाइज किया जाएगा।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: यहां शनिवार को 167 नए मरीज सामने आए और 4 की जान गई। भोपाल में 41, इंदौर में 32, मुरैना में 18 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 965 हो गई, इनमें से 2444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 550 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश: यहां शनिवार को 606 नए मरीज सामने आए और 19 की जान गई। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 126, गाजियाबाद में 69 और लखनऊ में 29 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 549 हो गई, इनमें से 6685 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 649 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र: यहां शनिवार को 6368 संक्रमित मिले और 167 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 59 हजार 133 हो गई, इनमें से 67 हजार 600 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 7273 ने जान गंवाई।1 जुलाई से मुंबई के अस्पतालों को कोरोना से जुड़ी मौतों की जानकारी गूगल फॉर्म के जरिए देनी होगी।

राजस्थान: यहां शनिवार को 284 नए मरीज सामने आए और 11 की जान गई। जयपुर में 17, जोधपुर में 40, और धौलपुर में 32 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 16 हजार 944 हो गई, इनमें से 3186 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 391 लोगों की मौत हुई है।

बिहार: यहां शनिवार को 302 संक्रमित मिले और 2 मौत हुईं। पटना में 25, मधुबनी में 15 और भागलपुर में 33 केस बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8 हजार 980 हो गई, इनमें से 1992 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 58 ने जान गंवाई।

बीएसएफ के 33 जवान कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में बीएसफ के 33 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बीएसएफ के कोरोना संक्रमित जवानों की तादाद 944 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के कारण पांच जवानों की मौत हो चुकी है, जबकि 637 जवान स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस की तादाद 302 है.
तमिलनाडु में स्पेशल ट्रेन का नहीं होगा परिचालन

तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से ट्रेन का परिचालन रोकने की अपील की थी.

असम में नये मरीजों की संख्या 246 शिनाख्त हुई है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 7166 है। जबकि, 4815 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 567 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 2338 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 10 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

त्रिपुरा में 09 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल मरीजों की संख्या 1339 हो गई है। जबकि, 1078 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 260 मरीजों का इलाज चल रहा। एक मरीज की मौत हो गई है तथा तीन मरीज राज्य के बहर चले गए हैं।

मणिपुर में 17 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 1095 हो गई है, वहीं 432 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 39 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 660 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों इलाज चल रहा है।

नगालैंड में 16 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल मरीजों की संख्या 387 हो गई है। राज्य में 164 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 223 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

अरुणाचल प्रदेश में तीन नये मरीज सामने आये हैं। मरीजों की कुल संख्या 177 हो गई है। वहीं 54 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 05 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 122 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

मेघालय में पिछले 24 घंटों के दौरान कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48 हो गई है। जिसमें से 42 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं 05 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। जबकि, एक मरीज की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में 03 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 हो गई है। जबकि, 55 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 08 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 95 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सिक्किम में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मरीजों की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 87 हो गई है। वहीं 49 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल 38 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Shares