Corona: देश में अबतक आंकड़ा 90 हजार पार, 2862 की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार 343 हो गई है। महामारी के संकट के मद्देनजर पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले मिजोरम भी ऐसा कर चुका है। शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन में कुछ छूट देकर इसे 31 मई तक लागू रखने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है, लेकिन कर्फ्यू 18 मई से खत्म कर दिया जाएगा। उधर, ओडिशा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया। यहां शनिवार रात से पेट्रोल 3.11 और डीजल 1.03 रु. महंगा होगा।

आज महाराष्ट्र में 1606, गुजरात में 1057, तमिलनाडु में 477, दिल्ली में 438, राजस्थान में 213, मध्यप्रदेश में 195, प, बंगाल में 115, बिहार में 112, जम्मू-कश्मीर में 108 समेत 4400 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। इनमें अनंतनाग की 12 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 85 हजार 940 संक्रमित हैं। 53 हजार 35 का इलाज चल रहा है। 30 हजार 153 ठीक हो गए हैं और 2752 की मौत हो चुकी है।

Shares