corona: दुनिया में अब तक 69.73 लाख संक्रमित

दुनिया में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4 लाख पार हो चुका है। इसके मुताबिक, दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 2 हजार 47 हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख 73 हजार 243 हो गया है। कुल 34 लाख 11 हजार 98 लोग स्वस्थ हुए। ब्रिटेन में मौतों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है। यहां अब तक 40 हजार 465 लोगों की मौतें हुई है। हालांकि, इसके बाद भी सरकार ने 15 जून से लोगों को चर्च में प्रेयर करने की इजाजत दी है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अकेले जाना होगा।

इराक ने कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के बाद 13 जून से एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। ईराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल खादिमी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। देश में पिछले कुछ दिनों में 33 संक्रमितों की मौत होने के बाद सरकार ने यह फैसला किया गया।

ब्राजील ने कोरोना से जुड़े आंकड़े वेबसाइट से हटाए

ब्राजील ने एक वेबसाइट से कोरोना से जुड़े आंकड़े शनिवार को हटा दिए। इस वेबसाइट पर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत और इससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बताई जा रही थी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमितों की कुल संख्या जारी करना भी बंद कर दिया। अब तक ब्राजील में 6 लाख 72 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते ही यहां मौतों का आंकड़ा 36 हजार से ज्यादा हो गया था, जोकि अमेरिका से भी ज्यादा था।

चीन में 6 नए मामले सामने आए
चीन में पिछले 24 घंटे में 6 नए मामले सामने आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए 6 में से 5 लोग विदेश से लौटे थे। इसके साथ ही पांच नए बिना लक्षण वाले मामले भी मिले हैं।

Shares