corona: इंदाैर में आज 92 संक्रमित मिले

  • रविवार को दो की मौत, वायरस ने 269 लोगों की जान ली, जिले में अभी 1066 एक्टिव मरीज

अनलॉक टू के दौरान शहर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ने के बाद लॉकडाउन हो या नहीं, इस पर फैसला सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में होगा। हालांकि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि प्रशासन कड़े लॉकडाउन के बजाय कुछ गतिविधियों को प्रतिबंधित कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करेगा। फिर भी हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन के विकल्प पर जाएंगे

रविवार रात को अनलॉक के बाद पहली बार 92 नए मामले सामने आए। वहीं, दो मरीजों की मौत भी हुई।

अब तक 5352 संक्रमित, 269 लोगों की गई जान
रविवार रात को 1946 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से 1823 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 92 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दो की मौत भी हुई है। 24 मरीजों की जहां रिपोर्ट रिपीट पाॅजिटिव आई है। वहीं, 9 के सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। रविवार को एक बार फिर से 2725 सैंपल लिए गए। अब तक जिले में 104111 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक 5352 संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 4017 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस ने 269 लोगों की जान भी ली है। अभी जिले में 1066 एक्टिव मरीज हैं, जबकि होटल, गार्डन में क्वारेंटाइन 4992 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Shares