Corona:मप्र में 349 कोरोना संक्रमित

मप्र में 349 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 349 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 173, भोपाल 94, मुरैना 13, उज्जैन 13, जबलपुर 8, ग्वालियर 6, होशंगाबाद 5, खरगोन 4, बड़वानी 3, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, रायसेन, विदिशा, बैतूल, श्योपुर में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 14, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ होने पर घर भेज दिए गए

 

इन्दौर :

अरबिंदो अस्पताल में भर्ती रानीपुरा निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार शाम कोरोना से मौत हो गई। वह कुछ दिन से वेंटिलेटर पर था। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने देर रात उसकी मौत की पुष्टि की। उसकी दोनों बेटियां भी पॉजिटिव पाई गई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इस मौत के बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।
मंगलवार को नेहरू नगर निवासी 30 साल के युवक और एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर के 84 साल के पुरुष की मौत हुई थी। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी पूरी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार रानीपुरा, दौलतगंज, टाटपट्टी बाखल और खजराना में एप के माध्यम से सर्वे शुरू हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन क्षेत्रों में अब तक 1200 घरों का सर्वे किया है जहां से 40 संदिग्ध मरीज पाए गए। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसी तरह कंटेनमेंट एरिया से 625 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

 

12 हजार घरों का सर्वे हुआ शुरू
सीएमएचओ ने बताया कि खजराना क्षेत्र के लगभग 12 हजार घरों का बुधवार से सर्वे शुरू हो चुका है। 50 टीम बनाई गई है जिसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्टाफ शामिल है। ये घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ले रहे हैं। इसे एप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। इसमें किसी घर से संदिग्ध या बीमार होने की सूचना मिलने पर दूसरी टीम वहां जाकर देखेगी और जरूरी हुआ तो सैंपल भी लेगी।

रायसेन में मिला संक्रमित; पूरे इलाके को प्रशासन ने किया सील और शहर में कर्फ्यू लगाया

रायसेन. राजधानी भोपाल से 50 किलोमीटर दूर रायसेन में एक 45 वर्षीय शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने का ये पहला मामला है। जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। संक्रमित युवक के घर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध घोषित कर दिया गया है। बैरिकेटिंग की जा रही है। बाकी शहर को बफर जोन घोषित किया गया है।

बताया जा रहा है कि रायसेन के जिस वार्ड नंबर 6 में ये युवक मिला है वो काफी घना इलाका है। परिजनों का कहना है कि उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी। कई दिनों से वो घर से बाहर ही नहीं निकला है। घर में रखकर ही उसका उपचार कराया जा रहा है। परिजन ने घर आने जाने वालों की सही जानकारी प्रशासन को नहीं दी तो मामला दर्ज किया जाएगा।
संक्रमित व्यक्ति को फिलहाल रायसेन के ही सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। देर उसे भोपाल के किसी अस्पातल में रेफर किए जाने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है और संक्रमित युवक के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही पड़ोसियों की स्क्रीनिंग का कार्य गुरुवार से शुरू किया जाएगा।

 

 

सेंधवा में स्वास्थ्यकर्मी सहित 9 कोरोना पॉजिटिव मिले

बड़वानी के सेंधवा में बुधवार को आठ और उज्जैन में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। रतलाम में जिस 60 वर्षीय व्यक्ति को इंदौर से लाकर दफनाया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सेंधवा (बड़वानी) में पूर्व में तीन लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आइसोलेट कि ए गए 29 लोगों में से बुधवार को आई रिपोर्ट में आठ पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित मिला है। इन्हें मिलाकर सेंधवा में अब तक 12 पॉजिटिव केस हो गए हैं। तीन संक्रमित का पूर्व से इंदौर में इलाज चल रहा है।
12 मार्च को सऊदी अरब से लौटे 85 वर्षीय वृद्ध की तबीयत बिगड़ने के बाद 30 मार्च को इंदौर में मौत हो गई थी। उसके बाद परिवार के चार में से तीन सदस्य संक्रमित पाए गए। इस पर प्रशासन ने तीनों के संपर्क में आने की आशंका पर लोगों को क्वारंटाइन कि या था। अब संक्रमित पाए गए लोगों में मदीना नगर के छह, अमन नगर के दो और सिविल अस्पताल कैंपस का एक व्यक्ति शामिल है।

इनमें से पांच पुरुष व चार महिलाएं हैं। नगर का स्वास्थ्य सर्वे कि या जा रहा है। बुधवार को सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। उज्जैन शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब 15 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो गई है।
शनिवार को रामप्रसाद मार्ग निवासी 65 साल की महिला की मौत हो गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वजनों के सैंपल लिए गए थे। बुधवार को महिला के बेटे और जेठ में संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिले में अब तक 1008 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

रतलाम के मूल निवासी व्यक्ति को 4 अप्रैल को इंदौर से लाकर सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद बुधवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन का अमला हरकत में आया। यहव्यक्ति एक साल से इंदौर रह रहा था। 9 स्वजनों को आइसोलेट किया गया है, वहीं जनाजे में शामिल हुए लोगों को भी जांच कर आइसोलेट किया जा रहा है।
लोहार रोड क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज किया गया। इस क्षेत्र को एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा रहा है।

खरगोन के सहकार नगर में एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था। इनमें से सात सदस्यों को मंगलवार रात इंदौर रेफर किया गया, जबकि परिवार के 49 वर्षीय सदस्य को पहले ही कोरोना संक्रमण होने के चलते इंदौर रेफर कर दिया गया था। इसी परिवार की एक महिला सदस्य की मौत हो गई है।
महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनके साथ ही अब तक जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से धरगांव में 65 वर्षीय व्यक्ति और खरगोन की 70 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी है। जिन घरों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, उनके आसपास के तीन किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग की जा रही है।

झाबुआ जिले से मंगलवार को 9 सैंपल इंदौर भेजे गए थे। इनमें से एक मेघनगर के मरीज का था, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के पहले ही बुधवार को उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।

 

 

Shares