भोपाल. मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9849 पर पहुंच गया है। 420 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में 3881 संक्रमित और 161 की मौत हो चुकी है। भोपाल में 2053 संक्रमित और 67 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 6729 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 3120 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। सतर्क करने वाली खबर ये है कि प्रदेश में 1 से 9 जून तक अनलॉक पीरियड में कोरोना से मौत के मामले बढ़े हैं। इस दौरान 76 मौतें हुई हैं। प्रदेश में 250 से ज्यादा मरीज अति गंभीर हालत में हैं।
भोपाल, कोरोना का संक्रमण अब कवर्ड कैंपस तक पहुंच गया है। पॉश इलाके में भी संक्रमण लगातार फैल रहा है। सोमवार को 56 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईसर) में क्वारंटाइन किए गए 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें जहांगीराबाद, मंगलवारा सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग शामिल हैं, जो पॉजिटिव व्यक्ति के प्रथम संपर्क सूची में शामिल हैं। इन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजने के बाद पांच दिन बाद सैंपल लिया गया जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, बरखेड़ी में एक ही परिवार के दो और चार साल के बच्चे सहित चार लोग पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को 56 नए पॉजिटिव मिलने के बाद भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या 2068 हो गई है।
इधर, राहत भरी खबर यह है कि मंगलवार को 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए हैं। इसमें से चिरायु अस्पताल से 20 और होम्योपैथिक अस्पताल से 7 व्यक्ति डिस्चार्ज हो गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 1410 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इधर राजधानी में करोंद क्षेत्र निवासी 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। यह निमोनिया से पीड़ित था। जिसे विगत वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां ईलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य संक्रमित की मौत हुई है वह सागर का रहने वाला था। जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में तबीयत बिगड़ने के चलते यहां भेजा गया था। जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत हमीदिया अस्पताल में हुई है। इधर, कोरोना से भोपाल में 68 लोगों की मौत शहर में हो चुकी है।
तीन पीढ़ी एक साथ हुईं संक्रमित
मंगलवारा जैन मंदिर रोड के पास एक ही परिवार के दादा से लेकर पोता तक संक्रमित हो गए हैं। मंगलवारा क्षेत्र में तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं बाबा रामदास दरबार में चार, पंचशील नगर में तीन, महामाई का बाग में दो, संजय नगर में दो, ऐशबाग में तीन, बुधवारा में तीन सहित सीआरपीएफ कैंपस, कोलार रोड, माता मंदिर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।
इंदौर में 51 नए केस; 2 मौतें
मंगलवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 2 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि इसमें में एक मरीज की मौत 10 अप्रैल को ही हो चुकी थी, जिसे अब सूची में जोड़ा गया। इन सबके बीच दो कोविड अस्पतालों से 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। शहर में कुल 3881 संक्रमितों में से 2591 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि 161 लोग जान भी गंवा चुके हैं।
- छिंदवाड़ा आए 11 लोग पॉजिटिव मिले: जिले में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह सभी हाल ही में चेन्नई से छिंदवाड़ा लौट कर आए थे। संक्रमितों की संख्या 24 हो गई। सभी मरीज सौंसर के शेल्टर होम में रुके थे।
- दतिया : मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर संचालित बैंक ऑफ इंडिया के एक साथ 10 कर्मचारी संक्रमित मिले। इसके बाद ट्रस्ट ने मंगलवार से फिर मंदिर बंद कर दिया है। मंदिर अब कब खुलेगा, इस पर पीठ प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
- सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 27 साल के युवक की मौत हो गई। युवक 5 दिन से आईसीयू में भर्ती था। जिले में कोरोना से यह 13वीं मौत है। लेकिन, किसी युवा की पहली जान गई है। इससे पहले 12 मौतों के मामले में 10 पॉजिटिव 50 साल से ज्यादा और 2 संक्रमित 35 साल से ज्यादा उम्र के थे। इसके अलावा, जिले में 4 नए पॉजिटिव मिले। अब तक संक्रमितों की संख्या 242 हो गई।