Corona:मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2655 हुई, अब तक 141 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 141 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 2655

 

भोपाल,  मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में गुरुवार देररात 28 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसी के साथ इस महामारी की चपेट में आने से अब तक प्रदेश में 141 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार सुबह रतलाम में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2655 पर पहुंच गई है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार सुबह बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देररात 285 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिसमें 257 रिपोर्ट निगेटिव और 28 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। वहीं चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 72 हो गई है, जबकि नये कोरोना पॉजिटिव मामलों को मिलाकर अब इंदौर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1514 हो गई है।

इंदौर में हुई चार मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 141 पर पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर के 72, भोपाल 15, उज्जैन 24, खरगौन 07, देवास 07, धार, 01, जबलपुर 01, खंडवा 04, रायसेन 02,  छिंदवाड़ा 01, मंदसौर 02, होशंगाबाद 03,  अशोकनगर 01 और आगर मालवा का एक व्यक्ति शामिल है।

इधर रतलाम सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 32 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 30 सेम्पल निगेटिव और दो पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16 हो गई है।

इंदौर और रतलाम में मिले पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2655 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1514, भोपाल 508, उज्जैन 138, खरगौन 70, धार 48, खंडवा 46, जबलपुर 85, रायसेन 47, होशंगाबाद 35, बड़वानी 24, देवास 24, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 16, मंदसौर 09, आगरमालवा 12, शाजापुर 06, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 04,  छिंदवाड़ा 05, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, टीमकगढ़ 02, बैतूल 01, डिंडौरी 01, हरदा 01, बुरहानपुर 01, अशोकनगर 01, शहडोल 02, रीवा 02 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं। कोरोना से प्रदेश के 31 जिले प्रभावित हो चुके हैं।

Shares