corona:भोपाल में 469 नए मरीज मिले

 

भोपाल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 50 हजार के पार हो गया है। रविवार को 3,750 सैंपलों की जांच में 469 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50,456 हो गया है। शहर में पहला मरीज 22 मार्च को मिला था। उधर, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। 15 फरवरी के पहले संक्रमण दर यानी जांचे गए सैंपल में संक्रमितों की संख्या डेढ़ फीसद से नीचे थी, जो अब बढ़कर नौ फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 2276 मरीज मिले हैं। 25,483 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। शनिवार को अलग-अलग जिलों में 11 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल और छिंदवाड़ा में एक-एक, इंदौर और जबलपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 14,185 हो गई है। इनमें 70 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

मरीज बढ़े पर जांच का लक्ष्य नहीं हुआ पूरा

स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 30 हजार सैंपल एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद भी हर दिन करीब 25 हजार जांचें ही हो पा रही हैं। पिछले एक साल के आंकड़ों में सामने आया है कि एक मरीज के नजदीकी संपर्क में करीब 10 लोग आते हैं। इनकी जांच जरूरी है। इसके अलावा अन्य माध्यम से संक्रमण की चपेट में आए लोगों को मिला लें तो प्रदेश में हर दिन करीब 40 हजार सैंपल जांचने की जरूरत है।

शनिवार को किस जिले में कितने मरीज मिले

इंदौर –603

भोपाल–498

जबलपुर–172

रतलाम –84

उज्जैन –69

बैतूल–68

ग्वालियर–62

Shares