Corona:भोपाल में 133 कंटेनमेंट क्षेत्र

भोपाल में 133 कंटेनमेंट क्षेत्र
जिला प्रशासन ने 1 जून को नए कंटेनमेंट जोन और बफर इलाकों की लिस्ट जारी की। अब जिले में कुल 133 कंटेनमेंट को इस लिस्ट में रखा गया है। जबकि 5 दिन पहले 27 मई को कुल 170 इलाके कंटेनमेंट थे।

थाना क्षेत्रों में बने बफर जोन
श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में अहाता रुस्तम खां। कोतवाली में पीतल नगरी रोड, अली गंज के सामने वाली रोड, इमामवाड़ा चौकी क्षेत्र, यूनानी सफाखाना स्टेंडर डेयरी रोड। थाना तलैया में इतवारा, बुधवारा, मालीपुरा। थाना टीलाजमालपुरा में इंद्रा नगर चौकी क्षेत्र। गौतम नगर में नारियल खेड़ा समस्त क्षेत्र। हनुमानगंज में सब्जी मंडी रोड। शाहजहांनाबाद में इस्लामी गेट रोड। मंगलवारा में प्लेटफार्म नंबर- 6 के आसपास, छावनी, कुम्हारपुरा और सब्जी मंडी रोड।
ऐसे ही कोहेफिजा थाना क्षेत्र में शब्बन चौराहा से जिंसी चौराहा, जिंसी क्षेत्र, एक्सटॉल चौराहा से सेंटर पाइंट, मेन बाजार और बरखेड़ी क्षेत्र। ऐशबाग में बाग फरहत अफ्जा, बाग उमराव दूल्हा। स्टेशन बजरिया में जीआरपी थाना से हबीबिया तिराहा। मिसरोद में मल्टीज, दोलक बस्ती एवं मानसरोवर बस्ती क्षेत्र।

जोनवार मरीजों की संख्या और कंटेनमेंट क्षेत्र
जिला प्रशासन भोपाल द्वारा जारी कंटेनमेंट इलाकों की सूची में टीटी नगर में 7 इलाकों में 21 संक्रमित हैं। हनुमानगंज के 3 इलाकों में 19 पॉजिटिव हैं। टीलाजमालपुरा के 6 कंटेनमेंट में 17 मरीज हैं। इसके अलावा निशातपुरा थाना , गौतम नगर एमपी नगर, श्यामला हिल्स, बैरागढ़, खजूरी सड़क, शाहजहांनाबाद, छोला मंदिर, बागसेवनिया, कमला नगर, गोविंदपुरा, गांधी नगर, कोहेफिजा, हबीबगंज, अवधपुरी, शाहपुरा, स्टेशन बजरिया, कोलार और कटारा हिल्स थाने के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट किया गया है।

Shares