भोपाल में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 86 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मंगलवार को 86 कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि, इससे पहले पिछले महीने दो दिन सबसे ज्यादा लगातार 78-78 मरीज मिले थे। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3503 पर पहुंच गई। सैनिक कॉलोनी बैरागढ़ में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, भोपाल में दो दिन से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 31 जुलाई तक हर रविवार को भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश लॉकडाउन रहेगा।
भोपाल में शनिवार को अरेरा कॉलोनी में एक ही घर से दो महिलाएं की रिपोर्ट पॉजिट आई है। इसके अलावा, अचारपुरा, पुलपोख्ता, ऐशबाग में 4-4, पंचवटी कॉलोनी, गांधी नगर, लखेरापुरा, निपानिया जाट, अग्रवाल धर्मशाला, गुलमोहर अपार्टमेंट ईदगाह हिल्स, कृष्णा कॉलोनी, जीएमसी भोपाल, करोंद, साकेत नगर टीटी नगर थाना में 1-1, पलक होटल पंजाबी बाग, सपना अपार्टमेंट सुफिया मस्जिद, शाहजहांनाबाद, आजाद मार्केट, कोहेफिजा, साकेत नगर, एमपी नगर में 2-2 समेत अन्य जगहों पर भी संक्रमित मिले हैं।