भोपाल में कोरोना का संक्रमण क्षेत्र विशेष पर न फैलकर अब सभी जगह फैल चुका है। हर कॉलोनी, गली, मोहल्ले से लेकर नुक्कड़ तक संक्रमण का प्रभाव दिखने लगा है। इस बीच शहर में सार्वजनिक जगहों पर जाकर जनसंपर्क करने वाले नेता और अधिकारी भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में प्रोफेसर कालोनी से दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। चार इमली से दो लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जीएमसी से एनएसथिसिया विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के एक छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं पीएचक्यू से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। एमएलए रेस्ट हाउस से एक 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एमपीईबी काल सेंटर गोविंदपुरा से चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते कॉल सेंटर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अन्य काल सेंटर से काम चलाया जा रहा है। इधर, कोहेफिजा से एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। प्रभुनगर ईदगाह हिल्स से एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैरागढ़ से एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिले। अरेरा कालोनी से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। बैरसिया से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इब्राहिमगंज से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इस तरह राजधानी में कुल 8889 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।