भोपाल में बुधवार को 35 नए केस सामने आए। राजभवन में 8 और पॉजिटिव मिले। यहां पर लगातार तीन दिन से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। राजभवन में अब तक 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, राजधानी में अब संक्रमितों की संख्या 2569 पर पहुंच गई है। यहां पर संक्रमण से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 51 लोग कोरोना को मात देकर घर रवाना हो गए। इनमें चिरायु से 35 और हमीदिया अस्पताल से 16 लोग स्वस्थ हुए।
भोपाल में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर रोज 30 से ज्यादा केस निकल रहे हैं। बुधवार को नए केस में बैरागढ़ में तीन संक्रमित मिले। इनमें एक कम्युनिटी हाॅल में, खानू गांव में दो केस आए। यहां एक डेरी फार्म में संक्रमित मिला। इसके साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए गए।