राजधानी में संपूर्ण लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को जहां 218 मामले मिले थे, जो शुक्रवार सुबह 166 संदिग्धों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालत यह हैं कि अब पॉजिटिव मरीज को घर पर छोड़कर स्वास्थ्य का अमला बच्चों को क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचाने लगा है। गुरुवार को टीला जमालपुरा इलाके में ऐसे ही एक मामले में कोरोना पॉजिटिव महेश कुमार साहू को लेने 24 घंटे बाद भी एंबुलेंस लेने नहीं पहुंची, उन्हें खुद ही कार चलाकर अस्पताल में भर्ती होने के लिए जाने पड़ा। जबकि उनके बेटा और बेटी को बिना टेस्ट के ही क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचा दिया गया। भोपाल में अब संक्रमितों की संख्या 6549 हो गई है।