भोपाल में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच शुक्रवार को 228 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसमें टीटी नगर एसडीएम विनीत तिवारी, जीएमसी और मणीपुरम सोसायटी चार इमली में रहने वाले एक-एक डाक्टर शामिल है। एसडीएम को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने दोपहर में टेस्ट कराया तो जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद वे होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। इधर उनके संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों ने टेस्ट कराने के साथ साथ कार्यालय को सैनेटाइज भी कराया। इसके अतिरिक्त एम्स के कैटरिंग स्टॉफ का एक कर्मचारी तथा एम्स के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक कर्मचार भी कोरोना की चपेट में आ गई है। नर्संिग गर्ल्स हॉस्टल मेस का एक कर्मचारी सहित चूना भट्टी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19567 पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या भी 423 तक पहुंच गई है।
यहां भी निकले हैं कोरोना संक्रमित मरीज
अरेरा कॉलोनी के ई-7 स्थित मकान नंबर – 163 में रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्य।
– ई-5 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
– ई-45 बंगलो में रहने वाले तीन सदस्य।
– 23 वीं और 7 वीं बटालियन के 2 तथा 25 वीं बटालियन का एक कर्मचारी।
– 7वीं बटालियन बैरक में रहने वाला एक जवान।
– पुरानी बस्ती अरविंद विहार में रहने वाले दो सदस्य।
– अमराई परिसर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य।
– डिपो चौराहा स्थित ह्वाईट हाउस में रहने वाला एक व्यक्ति।
– न्यू कॉलोनी बैरागढ़ कलां में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
– संजय कॉम्पलेक्स टीटी नगर में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
– लहारपुर कटारा हिल्स में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
– सीआई कॉलोनी में रहने वाले दो सदस्य।
– संस्कृति परिसर गाधंी नगर मे ंरहन ेवाले एक ही परिवार के दो बधो।
– आर्शीवाद अपार्टमेंट में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
– सिलवर ओएक ग्रीन हाईट्स गुलमोहर में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
– वैभव होम्स अयोध्या नगर में रहने वाले दो सदस्य।
– ओल्ड मिनॉल रेसीडेंसी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य।