मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के छठवे दिन एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में अरविंद विहार बागमुगालिया से एक ही परिवार के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर निगम कॉलोनी बैरसिया में दो लोगों को कोरोना रिपोर्ट संक्रमित हुई है। हेवेन लाइफ कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं अरेरा कॉलोनी में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पुलिस लाइन शाहजहांनाबाद में एक ही परिवार के दो लोग व प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद से पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
चार इमली में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसी तरह 23वीं बटालियन के चार, पुलिस लाइन जहांगीराबाद के दो, एडवांस मेडिकल कॉलेज के चार, सेंट्रल जेल परिसर में एक, हिंदी भवन श्यामला हिल्स में एक और गांधी मेडिकल कॉलेज में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एम्स की एक पीजी छात्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई है। राहत इस बात की है कि 53 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर गुरुवार को डिस्चार्ज हुए है। अब तक 164 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस तरह भोपाल में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढकर 2627 हो गई है।