भोपाल. राजधानी में बुधवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए। इनमें एक पत्रकार भी है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने इसकी पुष्टि की। कोरोना का संक्रमण पिछले पांच दिन में बढ़कर 92 तक पहुंच गया। इन पांच दिनों में हर रोज औसतन 20 पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मियों में संक्रमण फैला है। इसलिए भोपाल में कई अफसर ड्यूटी के बाद घर नहीं जा रहे हैं। उन्हें रोक दिया है। यहां 2100 पुलिसकर्मियों को होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में ठहराया गया है, ताकि उनके परिवारों को संक्रमण से बचाया जा सके। इधर, लगातार फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए। अब तक मिले संक्रमित लोगों में दो मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।
भोपाल में 92 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इतने ही क्षेत्रों को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। यहां पर एक किलोमीटर के दायरे में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नगर निगम की टीमें इन क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम कर रही हैं। भोपाल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घंटे में 62 केस दर्ज किए हैं। जिले में 22 मार्च से अब तक 674 केस दर्ज किए गए।