Corona:फ्रांस में 98010 लोग संक्रमित, स्टे-एट-होम ऑर्डर 15 अप्रैल तक बढ़ा

फ्रांस: स्टे-एट-होम ऑर्डर 15 अप्रैल तक बढ़ा
फ्रांस में सोमवार को 833 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक आठ हजार 911 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 98,010 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओलिविर विरैन ने कहा कि अभी हम इस महामारी के अंत तक नहीं पहुंचे हैं। फ्रांस 17 मार्च से पूरी तरह लॉकडाउन है। सभी गैर-जरूरी यात्राएं प्रतिबंधित हैं। लोग बिना अनुमति के घर से नहीं निकल सकते। 27 मार्च को स्टे-एट-होम ऑर्डर 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। इस हफ्ते प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलीप ने कहा कि स्टे-एट-होम ऑर्डर को और बढ़ाया जा सकता है।

Shares