corona:प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 45455 पर पहुंचा

 


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 45455 पर पहुंच गया। 1022 नए मरीज मिले। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10312 पर पहुंच गई है। 11 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। भोपाल में रविवार को कुल 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 34038 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1105 पर पहुंच गई है। भोपाल में मौतों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, हर दिन लगभग 22 हजार सैंपल जांचे जा रहे हैं। इन्हें अब 25 हजार करेंगे।

भोपाल में रविवार को दो संक्रमितों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। 2 जुलाई को आंकड़ा 100 पर था यानी बीते 45 दिन में 150 मौतें हुईं। वहीं, दो दिन में शहर में 269 नए केस मिले हैं। 152 शनिवार और 117 रविवार को। 533 मरीज ठीक हुए। इनमें भी 316 रविवार को स्वस्थ हुए। यह शहर में किसी एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

रविवार को राजधानी में टोटल लॉकडाउन के दौरान पुराने शहर में सड़कों पर यूं ही घूम रहे लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर वापस घर भेजा।
इंदौर में 10049 पॉजिटिव; 6618 ठीक एक्टिव मरीज 3087

शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10049 हो गया है। रविवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 245 नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। अगस्त में तीसरी बार 200 से अधिक मरीज सामने आए हैं। शनिवार को 214, जबकि 9 अगस्त को 208 मरीज मिले थे। दो दिन में 459 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिर्फ पांच दिन में मरीजों का आंकड़ा 9 से 10 हजार तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीज (जिनका इलाज चल रहा) 3087 ही हैं। बाकी 6618 ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के मामले में इंदौर देश में 49वें नंबर पर आ गया है। कलेक्टर मनीषसिंह का कहना है, बाजार खुले हैं तो नंबर तब तक बढ़ेंगे, जब तक लोगों में हर्ड इम्युनिटी या वैक्सीन न आ जाए।

राहत- शहर में अब सिर्फ 20 मिनट में पता चलेगा कोरोना है या नहीं : कोरोना मरीजों की जल्द पहचान के लिए शहर में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा। इसके लिए 12 हजार किट मिली हैं। बुधवार से टीमों को इसकी ट्रेनिंग देंगे। इस किट से सिर्फ 20 मिनट में पता चल जाएगा कि कोरोना है या नहीं।

राजधानी में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए झुग्गी बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने शिविर लगा रही है।
ग्वालियर में 80 मरीज भर्ती, इसमें से 41 ऑक्सीजन पर और 9 वेंटीलेटर पर

अगस्त माह में शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई। जिले में अब तक 3746 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 25 मार्च से लेकर 31 जुलाई तक के 128 दिन में 20 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई थी। 128 दिन में 60 हजार 584 मरीजों के सैंपल हुए थे, जिसमें से 2349 पॉजिटिव निकले थे जिसमें 20 मरीजों की मौत हुई थी। यानी 3.87 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव निकले जिसमें से 0.85 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 16 मरीजों की मौत जुलाई माह में हुई थी। अगस्त माह के 16 दिन में 14 हजार 225 लोगों के सैंपल हुए जिसमें से 1396 पॉजिटिव निकले। इनमें से 21 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यानी अगस्त माह के 16 दिन में पॉजिटिव मरीज 9.81 प्रतिशत मिले, जिसमें से 1.75 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की गंभीरता का पता इसी बात से चलता है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को 80 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 41 मरीज ऑक्सीजन पर तथा 9 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

कोविड मरीजों का इलाज कर रहे जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अजय पाल सिंह का कहना है कि अब जाे मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें लक्षणों के साथ गंभीर मरीज ज्यादा आ रहे हैं। ज्यादातर मरीजों के फेफड़ों में निमोनिया तथा एक्यूट रेस्पिरेटरी ड्रिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसलिए इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सलाह दी है कि डायबिटीज, हार्ट पेशेंट और अधिक उम्र के लोग इस समय घरों में ही रहें और आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इन 375 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 45,830 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 10,049, भोपाल 8500, ग्वालियर, 3389, जबलपुर 2393, मुरैना 1889, उज्जैन 1424, खरगौन 1096, बड़वानी 963, नीमच 913, सागर 868, खंडवा 762, रतलाम 681, मंदसौर 586, धार 567,  विदिशा 556, राजगढ़ 530, देवास 529, भिण्ड 528, रीवा 525,  बुरहानपुर 508, रायसेन 485, सीहोर 471, शिवपुरी 466, छतरपुर 440, दमोह 415, होशंगाबाद 378, बैतूल 370, दतिया 370, शाजापुर 365, टीकमगढ़ 351, श्योपुर 348, कटनी 319, सतना 313,  छिंदवाड़ा 295, झाबुआ 294, अलीराजपुर 277, सिंगरौली 275, हरदा 273, नरसिंहपुर 263, सीधी 210, शहडोल 209, बालाघाट 199, पन्ना 196, गुना 142, आगरमालवा 139, अशोकनगर, 137, सिवनी 120, अनूपपुर 117, निवाड़ी 71, उमरिया 73,  डिंडौरी 101 और मंडला 92 मरीज शामिल हैं।
इंदौर-भोपाल में हुई चार मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1109 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 344, भोपाल 241, उज्जैन 76, बुरहानपुर 25, खंडवा 20, जबलपुर 51, खरगौन 23, ग्वालियर 22, धार 11, मंदसौर 12, नीमच 11, सागर 38, देवास 14, रायसेन 12, होशंगाबाद 12, सतना 12, आगरमालवा 05, झाबुआ 04, अशोकनगर 04, शाजापुर 06, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 16, उमरिया 02, रतलाम 15, बड़वानी 10. मुरैना 11, राजगढ़ 12, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 07, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 04, अलीराजपुर 02, भिंड 03, बैतूल 06, नरसिंहपुर 02, सिवनी 04, सिंगरौली 06, छतरपुर 09, विदिशा 09, दमोह 09 बालाघाट 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
Shares