देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8 हजार 909 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में ही इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 217 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 4776 लोग ठीक हुए हैं.
अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 है. इसमें से 5 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 303 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 1 हजार 497 है. पिछले कुछ दिनों में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
मध्य प्रदेश: यहां मंगलवार को 137 नए पॉजिटिव मिले और 6 की जान गई। भोपाल में 20, इंदौर में 31, नीमच में 24, जबलपुर में 10, सागर और ग्वालियर में 9-9 मरीज मिले। राज्य में मरीजों की संख्या 8420 हो गई है। अब तक 5221 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
महाराष्ट्र: यहां मंगलवार को संक्रमण के 2287 मामले सामने आए। 1225 ठीक हुए और 103 मरीजों की जान गई। राज्य में अब तक 72 हजार 300 संक्रमित मिल चुके हैं। 26 मई से 31 मई तक देश के कुल कोरोना मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 43% से घटकर 35% हो गया है। यह ट्रेंड पहले भी देखने को मिला था।
उत्तर प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 368 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 6 मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 42 संक्रमित गौतमबुद्धनगर जिले में मिले। प्रदेश में अब तक 8729 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। वहीं, 229 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बिहार: प्रदेश में मंगलवार को 151 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक राज्य में 4096 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से राज्य में 24 लोग जान गंवा चुके हैं।
राजस्थान: यहां मंगलवार को कोरोना के 272 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 4 लोगों की जान गई। नए मरीजों में भरतपुर में 70, जयपुर में 42, जोधपुर में 44, पाली और कोटा में 13-13 मिले। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9373 पहुंच गया। प्रदेश में कोरोना से अब तक 203 मौतें हुईं।