देश में गुरुवार को कोरोना के 84,156 मरीज मिले। संक्रमितों की संख्या 39 लाख 33 हजार 124 हो गई है। 24 घंटे में 67,491 लोग ठीक हुए हैं और 1083 मौतें हुई हैं। अब तक 30 लाख 34 हजार 887 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 68 हजार 569 की जान जा चुकी है। इनमें 70% जानें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में ही गईं हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
कोरोना संकट की वजह से करीब 5 महीने से बंद पड़ी मेट्रो को एक बार फिर से चलाने की तैयारी पूरी हो गई है. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी. उससे ठीक पहले दिल्ली मेट्रो ने अपनी तैयारी की नुमाइश की. दिल्ली मेट्रो ने मीडिया के सामने हर वो तैयारी दिखाई जिसके तहत मेट्रो यात्रा सुरक्षित होगी.
मेट्रो में यात्रा के दौरान एंट्री और एग्जिट के लिए दो अलग अलग स्वचालित सीढ़ियां होंगी. मेट्रो स्टेशनों पर एक मशीन भी दिखाई देगी जो एक साथ दो काम करेगी. उसके सामने हाथ ले जाएंगे तो आपका बॉडी टेंप्रेचर लेगी, और जैसे ही मशीन के नीचे हाथ लगाएंगे तो वही मशीन सैनिटाइजर भी देगी. ज़मीन पर लाल पट्टियां लगा दी गई हैं, जो 6 फीट की दूरी पर हैं यानि एंट्री के वक्त भी दूरी का पूरा ध्यान होगा.
दिल्ली में नए मामलों के आंकड़े ने बढ़ाई टेंशन
दिल्ली में गुरुवार को 2,737 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. शहर में 67 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. इसके बाद कुल मामले 1.82 लाख के पार चले गए. वहीं मृतक संख्या 4500 हो गई है. सितंबर में यह लगातार तीसरा दिन है जब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, शहर में 19 और मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,692 है जो बुधवार को 16,502 थी. राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले रिपोर्ट हुए थे. यहां कुल मामले 1,82,306 हो गए हैं और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4500 पर पहुंच गई है.
सिखों के प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट आज से आम श्रदालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. कपाट खुलने की प्रक्रिया में गुरुवार को गोविंदघाट से गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने पंच प्यारों के साथ पहले सिख श्रदालुओं के पहले दल को रवाना किया. करीब 11 बजे पहली अरदास के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. कोरोना की वजह से 1 दिन में सिर्फ 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की इजाजत दी जाएगी.
दुनिया में कोरोना मामले 2.6 करोड़ पार
दुनिया में कोरोना के आंकड़े बढ़कर 2.63 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. साथ ही इससे मरने वालों की संख्या 8.68 लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की तादाद 63 लाख के पार पहुंच गई है वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है.
इंग्लैंड में खुले स्कूल
इंग्लैंड में कोरोना संकट के बीच स्कूल खोल दिए गए हैं. लेकिन स्कूलों का नजारा एकदम बदल-बदला है. स्कूल में एंट्री से पहले बच्चों का तापमान जांचा जाता है. साथ ही हर बच्चे को मुंह पर मास्क और हाथों को सैनिटाइज करके क्लास में एंट्री दी जाती है. दक्षिणी लंदन के स्कूल में छात्र से लेकर स्कूल स्टाफ तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.
न्यूयॉर्क में जिम के बाहर बाउंसर
न्यूयॉर्क में जिम भी खोल दिए गए हैं. जिम में ऐहतियातों का पालन कराने के लिए बाउंसरों की तैनाती की गई है. बिना मास्क एंट्री की इजाजत नहीं है. साथ ही क्षमता के एक तिहाई लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. इतना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी बेहद जरूरी कर दिया गया है.
चीन ने बनाई फिल्म
चीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी कारगर लड़ाई पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है जो लोगों को दिखाई जाएगी. 6 एपिसोड की इस फिल्म में महामारी के दौरान हालात से निपटने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों और जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को दिखाया गया है.
मौतों के मामले में भारत की स्थिति बेहतर
प्रति 10 लाख आबादी पर मौतों के लिहाज से भारत की स्थिति काफी देशों से बेहतर है। इस मामले में यह 83वें स्थान पर है। यहां 10 लाख आबादी पर 49 मौत हो रही हैं। पेरू में यह आंकड़ा 885 और अमेरिका में 573 है।
कोरोना अपडेट्स
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की सलाह पर 9 सितंबर से राजधानी में बार खोलने की मंजूरी दे दी है। महामारी के चलते पिछले छह महीने से बार बंद हैंसूत्रों के मुताबिक पब, रेस्टोरेंट और होटल जिनके पास लाइसेंस हैं, वे भी कस्टमर को शराब दे सकते हैं।
देश में 8 लाख 18 हजार 283 एक्टिव केस हैं। इनमें 62% केस तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में हैं।
अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई अहसान खान का बुधवार देर रात 11 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वे कोरोना पॉजिटिव थे। उन्हें पहले से हार्ट डिसीज, हाइपरटेंशन और अल्जाइमर बीमारी भी थी। अहसान करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।
कोरोना मरीजों के लिए स्टेरॉयड फायदेमंद
कुछ क्लीनिकल ट्रायल में यह बात सामने आई है कि स्टेरॉयड दवाएं गंभीर रूप से बीमार रोगियों को कोविड-19 से बचाने में मदद कर सकती हैं। डब्लूएचओ ने कहा कि कोरोना की वजह से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन शुरुआती लक्षण वाले रोगियों के लिए इसका इस्तेमाल ठीक नहीं है।
2021 तक 4.7 करोड़ और महिलाएं गरीबी में होंगी
कोरोना से महिलाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2021 तक 4.7 करोड़ और महिलाएं गरीबी में फंस चुकी होंगी। संयुक्त राष्ट्र महिला और यूएनडीपी के विश्लेषण के अनुसार महामारी से महिलाओं की गरीबी दर नाटकीय तरीके से बढ़ेगी।
महिलाओं की गरीबी दर 2019 से 2021 के बीच 2.7% घटने का अनुमान था। अब यह 1.9% तक बढ़ने के संकेत हैं।
2021 तक महामारी 9.6 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल देगी। इनमें 4.7 करोड़ महिलाएं होंगी। कुल गरीब महिलाएं 43.5 करोड़ होंगी।
गरीबों की संख्या को कोरोना फैलने से पहले के स्तर पर वापस पहुंचाने में 2030 तक का वक्त लग जाएगा।
5 राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
अब हर कोरोना पॉजिटिव मरीज की टीबी की भी जांच की जाएगी। इसी तरह हर टीबी मरीज का कोरोना टेस्ट करना जरूरी होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बाद प्रदेश में इस पर अमल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्युनिटी) जांचने के लिए भोपाल में जल्द एंटीबॉडी सीरो सर्वे शुरू होगा। सर्वे के लिए 60 दल बनाए गए हैं, जिनकी ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू होगी।
2. राजस्थान
कोरोना के दौर में अगस्त महीना सबसे बुरा रहा। राजस्थान के शुरुआती 5 महीने तक कुल 42 हजार 83 मामले सामने आए। वहीं, अकेले अगस्त में 42 हजार पॉजिटिव मिले। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कोटा और सीकर हैं। उधर, राज्य में अब तक 4 मंत्री, 3 सांसद और 9 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
3. बिहार
पटना एम्स में ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में एंटीबॉडी बनने के बाद ही रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन, वायरस के खत्म होते ही एंटीबॉडी भी खत्म हो गई। ऐसे लोगों को कुछ महीने सतर्क रहने की जरूरत है। स्वस्थ हो चुके 30 प्रतिशत कोरोना मरीजों में एंटीबॉडी (रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता) नहीं बन पा रही है। 70 फीसदी मरीजों में ही एंटीबॉडी बन रही है।
4. महाराष्ट्र
राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 18 हजार 105 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 5 हजार 428 हो गई है। अब तक 8 लाख 43 हजार 844 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुरुवार को 391 लोगों की मौत हो गई।
5. उत्तरप्रदेश
राज्य में बुधवार को 1 लाख 36 हजार 865 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 60 लाख 50 हजार 449 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है।