देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 18 हजार से अधिक हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए केस तो गुरुवार को 5609 नए मामले सामने आए थे. अभी देश में 66 हजार 330 एक्टिव केस हैं.
गुजरात में कुल 12 हजार 910 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 371 केस दर्ज हुए, जबकि तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 967 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 776 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 659 है. अब तक यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5567 लोग ठीक हो चुके हैं.
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 5981: राज्य के सभी जिलों में 1391 फीवर क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। इनमें अभी तक 42 हजार से अधिक लोग जांच करा चुके हैं। 30 हजार से अधिक लोगों को ‘होम आइसोलेशन’ में रहने की सलाह दी गई और 6050 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं। टेस्ट किए गए व्यक्तियों में से 2 हजार 959 व्यक्तियों को कोविड केयर अस्पताल में भिजवाया गया है।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 41642: राज्य के कुल संक्रमितों में से मुंबई में 25 हजार 500 केस हैं। महाराष्ट्र के कुल संक्रमितों में मुंबई के मरीज 61% हैं। देश के कुल संक्रमितों में मुंबई के मरीजों की हिस्सेदारी 22% है। कोरोना से राज्य में 64 और मौतें हुई हैं। इनमें 41 मरीजों की जान मुंबई में गई। वायरस से अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 882 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल 1,454 लोगों की मौत हुई है।

उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 5515: बीते 24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा 340 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 3204 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि 138 ने कोरोना से जान गंवाई। यूपी 5000 से ज्यादा मरीजों वाला देश का सातवां राज्य बन गया है। यूपी से ज्यादा केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली , राजस्थान और मध्यप्रदेश में हैं।
राजस्थान, संक्रमित- 6281: यहां शुक्रवार सुबह कोरोना के 54 नए मामले सामने आए। इनमें कोटा में 17, डूंगरपुर में 14, जयपुर में 13, झुंझुनू में 6, अजमेर में 2, दौसा और बीकानेर में 1-1 संक्रमित सामने आया। इसके साथ कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6281 पहुंच गया। वहीं, पाली में एक व्यक्ति की मौत भी हुई। राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।
दिल्ली, संक्रमित- 11659: यहां गुरुवार को 571 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 375 ठीक हुए हैं। सीआरपीएफ में 9 जवान संक्रमिल मिले और एक सब इंस्पेक्टर की मौत हुई। यहां कुल संक्रमितों में से 5898 का इलाज चल रहा है, जबकि 5667 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बिहार, संक्रमित- 1987: राज्य में कुल संक्रमितों में से एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 211 मरीजों की पुष्टि हुई है। किसी एक दिन में ऐसा पहली बार हुआ है जब मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंचा हो।