Corona:देश में संक्रमित की संख्या 59 हजार के पार ,1983 की मौत

 

देश में हर रोज कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अबतक 59हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए है और करीब 1980 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. राहत की बात है कि अभी तक 16 हजार से अधिक ठीक हुए हैं. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 19 हजार 063 अबतक कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं, गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार को पार कर गया है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1089 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1089 नए केस सामने आए हैं. यहां पर मरीजों की संख्या 19063 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 731 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई में कोरोना के 12142 मामले हो गए हैं और 462 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 748 नए केस आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है.

जामा मस्जिद पुलिस स्टेशन के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के जामा मस्जिद पुलिस स्टेशन के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक इस थाने से 4 पुलिस वाले  कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और कुल 14 क्वारनटीन में हैं.

‘रेलवे ने 222 स्पेशल ट्रेन चलाई’
कोरोना वायरस को लेकर नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय ने बताया अलग-अलग जगह पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है.वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 केस सामने आए हैं. इस दौरान 1273 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का हमारा रिकवरी रेट 29 फीसदी से ज्यादा है.42 जिलों में पिछले 28 दिन से नया केस नहीं आया है.अस्पताल में भर्ती लोगों में से हर तीन में एक ठीक हो रहा है.

कोलकाता में CISF जवान की मौत
कोलकाता इंडियन म्यूजियम में तैनात एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई है. वह कोरोना से संक्रमित था और उसका इलाज कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. सीआईएसएफ जवान की पहचान एएसआई असित कुमार साहा के रूप में हुई है. वह 50 साल के थे. उनके संपर्क में आए सभी जवान पहले ही क्वारनटीन हैं.

दिल्ली में कैट्स के 45 कर्मचारी संक्रमित
दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था. यह बेहद लापरवाही का मामला है, क्योंकि कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.  कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है.

आंध्र प्रदेश में 54 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 54 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1887 हो गई है, जिसमें 842 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 41 की जान जा चुकी है. अभी प्रदेश में 1004 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान में अब तक 100 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 9 बजे जारी बुलिटेन के मुताबिक, जयपुर में 6, उदयपुर में 2, पाली में 5, कोटा में 8, झालवाड़ में 2, अलवर में एक और अजमेर में 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब प्रदेश में कुल कंफर्म केस की संख्या 3453 हो गई है, जबकि 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में 6 दिन के अंदर 2 हजार संक्रमित
दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़कर 5980 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है. एक दिन में दिल्ली में वायरस से बीमार हुए लोगों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हैरानी होगी कि दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Shares