CORONA:देश में मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार के पार

 

24 घंटे में 14516 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 14516 मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा 24 घंटे में 375 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से अबतक 12 हजार 948 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार 48 हो गई है. हालांकि इनमें से 2 लाख 13 हजार 831 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. अभी देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 68 हजार 269 है. भारत में कोरोना की वजह से 12 हजार 948 लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्यप्रदेश: शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 156 मामले सामने आए। इसमें इंदौर और भोपाल में 55-55 और रतलाम, मंदसौर और देवास में 3-3 मरीज मिले। रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स की 107वीं बटालियन के 7 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन जवानों के संपर्क में आए लगभग 170 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

महाराष्ट्र: राज्य में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3827 मरीज मिले, जबकि 142 मरीजों की मौत हुई। वहीं, 1935 मरीज स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही राज्य में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 62 हजार 773 हो गई है।

उत्तरप्रदेश: पिछले 24 घंटों में 809 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कुल एक्टिव केस 6092 हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9995 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 507 है।सहारनपुर में शुक्रवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है।

राजस्थान: राजस्थान में शुक्रवार को 299 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 55, जयपुर में 33, जोधपुर में 38, पाली में 24, नागौर में 16, अलवर, झुंझून और भीलवाड़ा में 14-14 मरीज मिले। राज्य में इस वायरस से अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार: बिहार में शुक्रवार को 250 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 5 मरीजों की जान गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गोपालगंज में 35, बक्सर में 36, सीवान में 19, पटना में 15, बेगूसराय में 12, मुजफ्फरपुर में 15 और नवादा में 8 मरीज मिले। राज्य में अब तक 5098 मरीज ठीक हुए हैं।

Shares