Corona:देश में मरीजों का आंकड़ा 74 हजार के पार

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार  हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि हमारे यहां कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर हर दिन बेहतर हो रही है। आज यह 31.7% पर है। कोरोना से मृत्यु की दर हमारे यहां दुनिया में सबसे कम 3.2% है। कई राज्यों में तो यह इससे भी कम है। दुनिया में यह दर 7 से 7.5% है।
मंगलवार को महाराष्ट्र में 1026, तमिलनाडु में 716, दिल्ली में 406, गुजरात में 362, मध्यप्रदेश में 201, बिहार में 81, राजस्थान में 68 और प. बंगाल में 110 समेत 3200 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 70 हजार 756 संक्रमित हैं। 46 हजार 8 का इलाज चल रहा है। 22 हजार 454 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2293 मरीजों की मौत हुई है।

2410 से अधिक लोगों की मौत
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 70 हजार 756 है, जिसमें 2400 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 455 हो गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 3500 नए केस और 87 मौतें हुई हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के केस 25 हजार के करीब
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1026 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 24 हजार 427 केस हो गए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के 14947 मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर 28 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 556 लोगों की जान जा चुकी है.

जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 42 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 900 के पार हो गई है. जम्मू और कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 921 हो गया है.

शहादरा के एडिशनल डीसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दिल्ली के शहादरा के एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो दिन पहला उनका टेस्ट किया गया था. उनके स्टाफ के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए.

राजस्थान में आज सामने आए कोरोना के 68 नए केस
राजस्थान में मंगलवार दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4056 पहुंच गई है.

एमपी में अब तक 221 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 3785 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 221 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 3573 हो गई है, जिसमें 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

तमिलनाडु :
तमिलनाडु में अब तक 8002 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 7 हजार पहुंच गया है. यहां अब तक 7233 मामले आए हैं, जिसमें 73 की मौत हुई है. इसके बाद राजस्थान में अब तक 3988 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 113 लोगों की मौत हो चुकी.

Shares