corona:देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार 300 केस आए

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार 300 केस आए। राहत की बात यह रही कि इससे ज्यादा 58 हजार 172 ठीक हो गए। वहीं, 880 लोगों की मौत हो गई। कल सबसे ज्यादा 4753 एक्टिव केस कम हुए। इससे पहले 29 मई को 3866 एक्टिव केस कम हुए थे। देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अभी तक 5 बार ही ऐसा हुआ है, जब एक्टिव केस में कमी आई है। ऐसा तभी होता है, जब एक दिन में नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हो जाते हैं।

उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27 लाख 1 हजार 604 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8493 केस आए। सबसे ज्यादा 3127 मरीज यहीं ठीक हुए। 6780 केस के साथ आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा।

कोरोना अपडेट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, 55 हजार 79 मामले सामने आए। वहीं, 876 लोगों की मौत हो गई। इस तरह देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27 लाख 2 हजार 743 हो गई है। इनमें 6 लाख 73 हजार 166 एक्टिव केस हैं। 19 लाख 77 हजार 780 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, देश में अब तक 51 हजार 797 लोगों की मौत हो गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 17 अगस्त को 8 लाख 99 हजार 864 सैंपल की जांच की गई। इसके देश में अब तक 3 करोड़ 9 लाख 41 हजार 264 टेस्ट किए जा चुके हैं।
बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

इन 6 राज्यों में एक भी मौत नहीं

भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है. अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं, मिजोरम में अभी तक कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.

मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए भारत में कोरोना के आंकड़े…

पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 876
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 55,079
कोरोना के कुल मामले 27,02,743
कुल मौतें 51,797
कुल एक्टिव केस 6,73,166
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 19,77,780

दिल्ली में कोविड-19 के 787 नए केस

दिल्ली में कोविड-19 के 787 नए मामले सामने आए जिससे सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.53 लाख से अधिक हो गई. वहीं 18 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,214 हो गई. यहां कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10,852 हो गई है जो कि रविवार को 10,823 थी. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई है. रविवार को 652 नये मामले सामने आये थे और आठ मरीजों की मौत हुई थी.

भारत के सभी राज्य में संक्रमितों, ठीक हो चुके लोगों और जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या…

अंडमान निकोबार में पुष्ट मामले-2,399ठीक हो चुके मरीजों की संख्या-1,226

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 28

आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,96,609ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,09,100

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,732

अरुणाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,701ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,808

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 5

असम में पुष्ट मामले – 76,875ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 55,215

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 189

बिहार में पुष्ट मामले – 1,06,612ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 76,706

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 542

चंडीगढ़ में पुष्ट मामले – 2,216ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,183

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 30

छत्तीसगढ़ में पुष्ट मामले 15,993ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 10,598

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 148

दिल्ली में पुष्ट मामले – 1,53,367ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,38,301

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,214

गोवा में पुष्ट मामले – 11,994ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,058

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 111

गुजरात में पुष्ट मामले – 79,816ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 62,579

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,802

हरियाणा में पुष्ट मामले – 48,040ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 40,610

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 550

हिमाचल प्रदेश में पुष्ट मामले -4,170ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,797

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 18

जम्मू- कश्मीर में पुष्ट मामले – 28,892ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 21,296

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 548

झारखंड में पुष्ट मामले – 23,224ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 14,747

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 244

कर्नाटक में पुष्ट मामले – 2,33,283ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,48,562

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,062

केरल में पुष्ट मामले – 46,140ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 30,029

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 169

लद्दाख में पुष्ट मामले – 1,948ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,356

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 14

मध्य प्रदेश में पुष्ट मामले – 46,385ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 35,025

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1,128

महाराष्ट्र में पुष्ट मामले – 6,04,358ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,28,514

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 20,265

मणिपुर में पुष्ट मामले -4,687ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,734

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 17

मेघालय में पुष्ट मामले – 1,374ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 675

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 6

मिजोरम में पुष्ट मामले – 789ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 371

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 0

नगालैंड में पुष्ट मामले -3,455ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,530

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 8

ओडिशा में पुष्ट मामले – 62,294ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 42,277

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 353

पुडुचेरी में पुष्ट मामले – 8,029ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,627

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 114

पंजाब में पुष्ट मामले – 32,695ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 20,180

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 862

राजस्थान में पुष्ट मामले – 61,989ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 45,482

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 886

सिक्किम में पुष्ट मामले – 1,187ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 701

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1

तमिलनाडु में पुष्ट मामले – 3,43,945ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,83,937

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 5,886

तेलंगाना में पुष्ट मामले – 92,255ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 70,132

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 703

त्रिपुरा में पुष्ट मामले – 7,222ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 5,286

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 59

उत्तराखंड में पुष्ट मामले – 12,493ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,485

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 158

उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले – 1,58,216ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,04,808

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,515

पश्चिम बंगाल में पुष्ट मामले – 1,19,578ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 89,703

कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,473

भारत में कुल में पुष्ट मामले – 27,01,604ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 19,76,248

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 51,925

दिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई. सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है . दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गयी जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी. दिल्ली में 16 से 31 जुलाई के बीच 2.96 लाख से ज्यादा जांच हुई. दिल्ली में एक अगस्त को 18,000 से ज्यादा जांच हुई जबकि दो अगस्त को 12,730, तीन अगस्त को 10,133 और चार अगस्त को 9,295 जांच हुई.

1. मध्यप्रदेश
राज्य में बीते चार दिन में करीब 4000 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन अगस्त के बीते 17 दिन कुछ राहत भरे रहे हैं, क्योंकि इस दौरान 13771 नए केस मिले, जबकि 12056 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। यानी रिकवरी रेट 87.55% रहा। अब नए संक्रमित और हर दिन स्वस्थ होने वालों का अंतर सिर्फ 12.5% रह गया है। यह आंकड़ा बीते पांच माह में सबसे ज्यादा है। पूरे जुलाई की तुलना में करीब दोगुना से भी ज्यादा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के दो कारण प्रमुख हैं। पहला- बड़े पैमाने पर टेस्टिंग। केस जल्द सामने आ रहे हैं। सर्वे कर संक्रमितों की पहचान की जा रही है। दूसरा- ज्यादातर मरीजों का एसिंप्टोमैटिक होना है।

2. राजस्थान
राज्य में सोमवार को 1334 रोगी मिले, जबकि 11 रोगियों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में जयपुर और बीकानेर के 3-3, बांसवाड़ा और कोटा के 2-2 जबकि अजमेर का एक रोगी शामिल है। तीन दिन पहले 14 अगस्त को विधानसभा सत्र में शामिल हुए फलोदी से विधायक पब्बाराम बिश्नोई में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वे सत्र के दौरान कई विधायकों से भी मिले थे। उनका बेटा और पोता भी पॉजिटिव आया है।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उनकी पत्नी भी संक्रमित मिली। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम को भी कोरोना हुआ है। हालांकि, राठौड़ समेत परिवार के बाकी 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हाईकोर्ट के दो जज भी संक्रमित पाए गए हैं।

3. बिहार
राज्य में धीरे-धीरे लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबॉडी) विकसित होने लगी है। यह खुलासा पूरे देश में किए गए सीरो सर्वे में हुआ है। देश के 66 जिलों में हुए सर्वे में सात जिले बिहार के भी हैं। इनमें पटना, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार और भागलपुर शामिल हैं।

इन सात जिलों में औसतन 18.81% आबादी में कोरोना के विरुद्ध एंटीबॉडी विकसित हो रही है। इनमें सबसे अधिक समस्तीपुर में 27.8%, भोजपुर में 21%, वैशाली में 19.7%, पटना में 18.80%, भागलपुर में 18.60%, मुजफ्फरपुर में 16.80% और सबसे कम कटिहार के 9% आबादी में कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है। उधर, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 727 सैंपल की जांच हुई।

4. महाराष्ट्र
राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या छह लाख के पार चली गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। ठाकरे ने कहा कि अभी संक्रमण का खतरा है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर आए।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही यहां के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सत्र शुरू होने से पहले 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था। इनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। विधानसभा सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा।

झारखंड 
कोराेना का संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 733 नए मरीज मिले। वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। अब पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24,067 तक जा पहुंची है। वहीं, राजधानी रांची में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मंगलवार को रैपिड एंटीजेन टेस्ट अभियान चलाया जा रहा। इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं।

24 घंटे में रांची में मिले सबसे ज्यादा 153 संक्रमित
रांची 153, पलामू 152, बाेकाराे 44, चतरा 06, देवघर 10, धनबाद 67, दुमका 18, पू. सिंहभूम 50, गढ़वा 04, गिरिडीह 13, गाेड्डा 06, गुमला 02, हजारीबाग 39, जामताड़ा 08, खूंटी 04, काेडरमा 13, लातेहार 19, लाेहरदगा 18, पाकुड़ 10, रामगढ़ 16, साहेबगंज 18, सरायकेला 22, सिमडेगा 09, प. सिंहभूम 32

इधर, रैपिड एंटीजेन टेस्ट अभियान के तहत लोग अपने पास के केंद्र पर पहुंच कर अपना कोविड-19 टेस्ट सैंपल जमा करा सकते हैं। इस अभियान के लिए डीसी छवि रंजन ने अलग-अलग केंद्रों के लिए पदाधिकारी व कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर्स की प्रतिनियुक्ति की है। सभी केंद्रों में जिला प्रशासन और टेस्ट किट के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी। डीसी ने कहा कि जो लोग ज्यादा अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं, वे जांच जरूर कराएं।

राज्य के सभी 24 जिलों में पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण
राज्यभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 322 है जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 24,067 है। इनमें बोकारो के 569, चतरा के 470, देवघर के 748, धनबाद के 1520, दुमका के 233, पूर्वी सिंहभूम के 3747, गढ़वा के 756, गिरिडीह के 1178, गोड्डा के 632, गुमला के 512, हजारीबाग के 1038, जामताड़ा के 186, खूंटी के 431, कोडरमा के 853, लातेहार के 543, लोहरदगा के 356, पाकुड़ के 347, पलामू के 986, रामगढ़ के 749, रांची के 4367, साहेबगंज के 394, सरायकेला के 578, सिमडेगा के 770 और पश्चिमी सिंहभूम के 699 मरीज शामिल हैं।

रैपिड एंटीजेन टेस्ट के तहत नामकुम में भी लोग कोविड-19 के लिए अपना सैंपल देने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए।
रैपिड एंटीजेन टेस्ट के तहत नामकुम में भी लोग कोविड-19 के लिए अपना सैंपल देने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए।
राज्य में अब तक 15,348 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में कुल 15,348 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें बोकारो के 401, चतरा के 335, देवघर के 589, धनबाद के 1122, दुमका के 137, पूर्वी सिंहभूम के 1930, गढ़वा के 548, गिरिडीह के 1000, गोड्डा के 573, गुमला के 336, हजारीबाग के 666, जामताड़ा के 129, खूंटी के 134, कोडरमा के 522, लातेहार के 334, लोहरदगा के 252, पाकुड़ के 306, पलामू के 591, रामगढ़ के 507, रांची के 2231, साहेबगंज के 208, सरायकेला के 255, सिमडेगा के 574 और पश्चिमी सिंहभूम के 502 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Shares