corona:देश में पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए,764 लोगों की मौत

 

 

24 घंटे में 764 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,117 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए नए मामलों का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए. वहीं, पिछले 24 घंटों में भारत में इस महामारी से 764 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कुल एक्टिव केस- 5,65,103
ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 10,94,374
कुल मौतें- 36,511
कोरोना के कुल कंफर्म केस- 16,95,988
यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,453 नए मामले सामने आए, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के कारण 43 और मौतें होने से शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया.
दिल्ली में 1,195 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.35 लाख से अधिक हो गई हैं जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,963 हो गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
तेलंगाना में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2083 केस सामने आए हैं. यह एक दिन का अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. साथ ही 11 लोगों की मौत भी हुई है.
तेलंगाना में कुल एक्टिव केस- 17,754
ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 46,502
कुल मौतें- 530
कोरोना के कुल कंफर्म केस- 64,786
बंगाल में करीब 2500 नए केस

: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2496 नए केस मिले हैं. वहीं 45 लोगों की मौत हो गई है.
बंगाल में कुल एक्टिव केस- 20,233
कुल मामलों की संख्या- 70,188
कुल मौतें- 1581
ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 48374
रिकवरी रेट- 68.92
अब तक हो चुके टेस्ट का आंकड़ा- 8,93,400
पुडुचेरी 174 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 49 पर पहुंच गई. वहीं शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 174 नए मामले भी सामने आए हैं.
ओडिशा में 177 की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई जबकि आठ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 177 पर पहुंच गई.
Shares