corona:देश में पिछले 24 घंटे में 5609 नए मरीज, 132 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 12 हजार से अधिक हो गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 है. इसमें से 3435 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 45 हजार 299 लोग ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे के अंदर 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए मामले सामने आए थे और 140 लोगों की मौत हुई थी. अभी देश में 63 हजार 624 एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 हजार 297 मामले हैं. 24 घंटे में यहां 2250 नए मामले दर्ज हुए. गुजरात में कुल 12 हजार 539 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 398 केस दर्ज हुए और तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 191 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 743 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार है. अब तक यहां 176 लोगों की मौत हो चुकी है,

मध्यप्रदेश, संक्रमित- 5735 : राज्य में बुधवार को 270 मरीज बढ़े, जबकि कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 267 हो गया। मध्यप्रदेश के 52 में से 48 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है। इस हफ्ते डिंडोरी, पन्ना, दमोह, गुना, मंडला, सिवनी, उमरिया, राजगढ़, सिंगरौली, टीकमगढ़ और छतरपुर में जो भी मरीज मिले हैं, वे अन्य प्रदेशों से आए हैं।

महाराष्ट्र, संक्रमित- 39297: यहां बुधवार को 2161 मरीज मिले, जबकि 65 की मौत हुई। राज्य में 27 हजार 589 मरीजों का इलाज चल रहा है। 10 हजार 318 ठीक हो चुके हैं। जबकि 1390 की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में करीब 18 हजार 925 मरीजों का इलाज चल रहा है। 4352 ठीक हो चुके हैं, जबकि 841 ठीक हो चुके हैं।

उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 5175: राज्य में बुधवार को कोरोना के 249 मरीज मिले। इसमें बाराबंकी में 50, प्रयागराज में 12, रामपुर में 10 और प्रतापगढ़ में 11 मामले सामने आए। राज्य में अब 1982 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3066 ठीक हो चुके हैं। 127 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 27 मरीजों ने आगरा में और 21 ने मेरठ में दम तोड़ा है।

राजस्थान, संक्रमित- 6015: राज्य में बुधवार को 170 मामले मिले। इनमें जयपुर में 25, डूंगरपुर में 22, सीकर में 12, जालोर में 11, जोधपुर में 18, नागौर में 17, राजसमंद में 8, झुंझुनूं में 9, पाली में 8, अजमेर में 7, कोटा में 6, सिरोही में 5, चूरू, बांसवाड़ा और उदयपुर में 3-3, जबकि झालावाड़, गंगानगर और बारां में 1-1 मरीज मिला।
दिल्ली, संक्रमित- 11088: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 534 नए केस सामने आए। यहां कुल संक्रमितों में से 5720 का इलाज चल रहा है, जबकि 5192 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बिहार, संक्रमित- 1607: राज्य में बुधवार को 88 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां अब तक 10 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रवासियों के आने के बाद से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 दिन में 891 मरीज बढ़े हैं।

पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 249 नए केस सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 175 हो गई है. इसमें से 3 हजार 66 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 127 लोगों की मौत हो चुकी है.

Shares