कोरोना अपडेट्स
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32 हजार 695 मामले बढ़े और 606 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ देश में अब तक 9 लाख 68 हजार 876 केस हो गए हैं। इनमें 3 लाख 31 हजार 146 एक्टिव केस हैं। वहीं, 6 लाख 12 हजार 815 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं, 24 हजार 915 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( आईएमसीआर) के मुताबिक, देश में 15 जुलाई तक 1 करोड़ 27 लाख 30 हजार 490 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 826 जांच की गई।
दुनियाभर में कोरोना कोहराम मचा रखा है. अभी तक पुरी दुनिया में कोरोना के 1.35 करोड़ केस सामने आ चुके हैं और 5.83 लाख लोगों की इससे जान जा चुकी है. अमेरिका और भारत में रोज कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बुधवार को अमेरिका में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले सामने आए हैं. वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,695 नए केस मिले हैं. भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच चुकी है.
उत्तरप्रदेश: राज्य में तीन दिन से रोजाना 40 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हमने रोजाना 50 हजार टेस्ट का टारगेट रखा। बुधवार को राज्य में 45 हजार 302 टेस्ट की जांच की गई। अब तक यूपी में 12 लाख 77 हजार 241 सैंपल की जांच की जा चुकी है। उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया सेल में एक स्टाफ संक्रमित पाया गया है।
राजस्थान: राज्य में बुधवार को कोरोनाकाल के दौरान सबसे ज्यादा 866 मरीज मिलने का रिकॉर्ड बना। वहीं, जयपुर में 2, अजमेर, भरतपुर, झुंझुनू और उदयपुर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। प्रवासी संक्रमितों की संख्या भी 6307 हो गई है। कुल जांचें भी 11 लाख के पार पहुंच गई हैं।
बिहार: राज्य में गुरुवार से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। प्रशासन ने दूसरे जिलों में जाने वाले वाहनों के लिए पास की अनिवार्यता खत्म कर दी है। पहले की तरह ऑटो रिक्शा और टैक्सी चलेंगी। जांच के दौरान जाने-आने का आवश्यक कारण बताना होगा। बगैर आवश्यक कारण घर से निकलने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच दूध, किराना, दवा, पशुचारा की दुकानें खुलेंगी। जहां रात में दवा दुकानें खुलती हैं, वहां पहले की तरह खुलेंगी।
MP में 10 और मौतें
कुल केस- 5,632
कुल मौतें- 280
कुल केस- 96253
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 67830
एक्टिव केस- 22959
कुल मौतें- 5464
कुल केस- 116993
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 95699
एक्टिव केस- 17807
कुल मौतें- 3487
तामिलनाडु में 2,167 लोगों की मौत
कुल केस- 1,51,820
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,02,310
एक्टिव केस- 47,340
कुल मौतें- 2,167
कुल केस- 19,754
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 12,888
एक्टिव केस- 6,815
कुल मौतें- 48
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 1159
कुल केस- 39,342
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 25,999
कुल मौतें- 386
भारत में कुल केस- 9,68,876
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 6,12,815
एक्टिव केस- 3,31,146
कुल मौतें- 24,915
कुल केस- 44,648
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 31,346
कुल मौतें- 2,081
कुल केस- 47253
कुल मौतें- 928
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 3606
कुल केस- 2,75,640
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,52,613
एक्टिव केस- 1,11,801
यहां में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 55.37 फीसदी है. वहीं मृत्यु दर 3.96 फीसदी है.
कुल केस- 34427
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 20680
एक्टिव केस- 12747
कुल मौतें- 1000
कुल केस- 11,666
कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,337
एक्टिव केस- 5,123
कुल मौतें- 206