corona:देश में अब तक 1.51 लाख से अधिक केस,4337 की मौत

 

पिछले 24 घंटे में 6687 नए मामले और 170 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दो हफ्तों में मरीजों का आंकड़ा दोगुने से अधिक हो गया है. 13 मई 2020 को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 हजार 281 थी, जो अब बढ़कर डेढ़ लाख से अधिक हो गई है. वहीं, 13 मई तक 2415 लोगों की मौत हुई थी, जो अब 4337 हो गई है.

13 मई के आंकड़ों की बात करे तो उस दिन 3525 नए केस सामने आए थे और 122 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 74 हजार 281 हो गया था, जिसमें 2415 लोगों की मौत हुई थी. 13 मई तक कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 24 हजार 385 था.

वहीं, आज यानी 27 मई के आंकड़ों की बात करें तो अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 है, जिसमें से 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 64 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 20 मई से देश में कोरोना के हर रोज 5 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं. 20 मई को 5611, 21 मई को 5609, 22 मई को 6088, 23 मई को 6654, 24 मई को 6767, 25 मई को 6977, 26 मई को 6535 और 27 मई को 6387 नए मामले सामने आए हैं. यानी दिन-ब-दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है.

पिछले एक हफ्ते से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा औसतन 150 है. 20 मई को 140 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई को 132, 22 मई को 148, 23 मई को 137, 24 मई को 147, 25 मई को 154, 26 मई को 146 और 27 मई को 170 लोग कोरोना से जंग हार गए. यानी नए मामलों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

मध्यप्रदेश,

7024: यहां मंगलवार को 165 केस आए। इनमें इंदौर में 39, भोपाल में 32, बुरहानपुर मेें 15, देवास में 19, ग्वालियर में 10, सागर में 11, सतना और नरसिंहपुर में 3-3, भिंड और मुरैना में 2-2 संक्रमित मिले। चिरायु अस्पताल से 16 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में 305 की मौत हो चुकी है। 3689 स्वस्थ हुए। एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 3030 है।

महाराष्ट्र,

54758: राज्य में मंगलवार को 2091 नए मामले सामने आए, जबकि 97 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 35 हजार 178 एक्टिव मरीज हैं। संक्रमण के 80 फीसदी मामलों में मरीजों में लक्षण नजर नहीं आए। वहीं, पहले के पांच दिन के मुकाबले अब 14 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।

उत्तरप्रदेश,

6724: यहां मंगलवार को 227 मरीज मिले, जबकि 8 की मौत हुई। अमेठी में सबसे ज्यादा 34 मरीज मिले। इसके अलावा आजमगढ़ में 15, अयोध्या में 13, अंबेडकरनगर में 10, आगरा में 7, अलीगढ़ में दो मरीज मिले।
राजस्थान.

7536: यहां मंगलवार को संक्रमण के 236 मामले सामने आए। इनमें से जयपुर में 32, सिरोही में 27, सीकर में 25, उदयपुर में 25, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनूं और बीकानेर में 5-5, कोटा में 10, पाली में 23, धौलपुर में 2, जबकि भरतपुर में 1 मरीज मिला।
बिहार, 2968: यहां मंगलवार को संक्रमण के 231 मामले आए। इनमें से रोहतास में 35, मधुबनी में 31, दरभंगा मेें 12, पूर्वी चंपारण में 10, गया में 5, गोपालगंज में 4, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17 मरीज मिले।

Shares