Corona:जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को बढ़ाएंगे:शिवराज

 

तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लॉकडाउन को तुरंत हटाना सही नहीं होगा. इसको चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए.
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम परिस्थिति देख कर फैसला करेंगे. जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे, लेकिन लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे लाएंगे? जो परिस्थिति मैं भोपाल और इंदौर में देख रहा हूं, उसमें सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है, इसलिए जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाएंगे.
मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 250 के पार जा चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहर प्रभावित है. भोपाल में तो सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अफसर और कर्मचारी ही कोरोना के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में यहां मामला और गंभीर हो गया है.

वहीं, देश में कोरोना को कुल मामले 4421 पहुंच गए हैं. कोरोना से 114 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना पर तैयारियों को लेकर राजनाथ सिंह के घर मंत्री समूह की बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. इसी बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लॉकडाउन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

Shares