Corona:ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

 

जिले में पिछले दो सप्ताह में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इस अवधि में 1131 संक्रमित सामने आए। सबसे ज्यादा 427 संक्रमित ग्वालियर पूर्व विधानसभा में है। उसके बाद 356 संक्रमित उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के हैं। पिछले माह तक शहर के हॉट स्पॉट बने मुरार में अब संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मरीजों की संख्या 325 है। इसके अलावा 23 मरीज शहर से सटे इलाकों के हैं। संक्रमण बढ़ने के कारण जिले में अभी भी 361 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। 24 मार्च से 588 जोन बन चुके हैं और निर्धारित अवधि बीतने के बाद 227 कंटेनमेंट जोन को खत्म कर दिया गया। इनमें सबसे ज्यादा उप नगर ग्वालियर क्षेत्र में बने हैं। इनमें गांधी नगर से लेकर हजीरा, किलागेट, आनंदनगर, घोसीपुरा, बहोड़ापुर आदि क्षेत्र आते हैं। यहां पर अभी 127 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं। दूसरे नंबर पर लश्कर है। यहां 115 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें कंपू, सिंकदर कंपू, झांरी रोड और चंद्रबदनी नाका प्रमुख हैं।

Shares