corona:इटारसी में डॉक्टर के कोरेाना पॉजिटिव मिलने के बाद क्लीनिक और घर 28 दिन के लिए सील

 

इटारसी: देशबंधुपुरा स्थित वेंकटेश क्लीनिक के संचालक डॉ. एनएल हेड़ा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने प्रशासन समेत लोगों काे सकते में डाल दिया। वे भोपाल एम्स में भर्ती हैं, पत्नी आशा हेड़ा भी साथ हैं। उनसे जुड़े कर्मचारियों समेत 6 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं। डॉ. हेडा के पास इटारसी समेत आसपास के कई गांवों से लोग इलाज कराने आते हैं। मुश्किल यही है कि फरवरी-मार्च में उनके संपर्क कौन-कौन मरीज और अन्य लोग लोग आए, यह पता ही नहीं चल पा रहा है। प्रशासन ने सार्वजनिक घोषणा जारी कर अपेक्षा की है कि पिछले एक महीने में जो भी भी डॉ. हेड़ा के संपर्क आया हो, वे स्वयं जानकारी दें, ताकि क्वारैंटाइन किया जा सके। इधर, डॉक्टर के स्टाफ ने खुलासा किया है कि मार्च के दौरान सर्दी-जुकाम, बुखार के कई मरीजों ने डॉक्टर साहब से इलाज कराया है जो महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से आते-जाते रहते हैं। उन्होंने 24 मार्च तक मरीजों को देखा।

Shares