Corona:इंदौर में 30 मरीज़ो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
इंदौर। जैसा कि आज अग्निबाण मैं दोपहर में ही यह जानकारी दे दी गई थी कि इंदौर में आज 270 मरीज़ों की जाँच की ओर रिपोर्ट प्राप्त होने वाली है। उसी रिपोर्ट के अनुसार 30 कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि जो टेस्ट किए गए थे उस में 216 टेस्ट नेगेटिव भी निकले हैं। पॉजिटिव मिले 30 लोगों में से पूर्व में पॉज़िटिव दो मरीज़ो की रिपीट जांच करवाई गई है, जिनमे में वे फिर पॉजिटिव पाए गए अर्थात आज पाए गए 30 पॉज़िटिव मरीज़ों में से नये मरीज़ २८ ही हैं। इनमें से भी एक मरीज़ खरगोन का निवासी है, जिसका इलाज अरविंदो अस्पताल में चल रहा है। नये मरीज़ों में 3 और 7 साल के दो बच्चों सहित टाटपट्टी बाखल और चन्दन नगर स्थित एक ही घर के दो-दो मरीज़ भी शामिल है।
आज की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के कुछ नए इलाकों में भी पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा रहा है। इनमें रेडवाल कॉलोनी भागीरथपुरा, संजना पार्क, केसर बाग रोड, प्रताप नगर, पूरन दास का बगीचा खातीवाला टैंक शामिल है। वहीं तिल्लोर में भी एक नए मरीज की आमद हुई है।