शहर रोज कोरोना के संक्रमितों की संख्या के मामले में रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को 2,838 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए थे जिनमें से सबसे ज्यादा 341 संक्रमित मरीज मिले हैं। इधर, कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को सबसे ज्यादा सात मौतें हुई हैं। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 451 तक पहुंच चुकी है। अब शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
28 अगस्त के बाद से लगातार 200 से अधिक मरीज रोजाना मिल रहे थे। 9 सितंबर से यह आंकड़ा 300 पार पहुंच चुका है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक 2 लाख 47 हजार 665 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 16,431 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अस्पतालों से 11,204 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 4,776 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 1,324 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।