इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रविवार को रेसीडेंसी कोठी में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डॉक्टर निशांत खरे और मेडिकल कॉलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित रहे। बैठक में शहर में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर समीक्षा की गई और इसे रोकने के उपायों पर विचार किया गया। सोमवार को होने वाली आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इंदौर में लॉकडाउन को लेकर तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि इंदौर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे शहर में फिर लॉकडाउन किया जा सकता है।
सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को कहा था कि कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़कर शहर बेहतर स्थिति में आ चुका था, लेकिन कुछ लोगों को लापरवाही के कारण फिर संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। यदि शहरवासियों ने सावधानी नहीं बरती तो देश के दूसरे शहरों की तरह इंदौर में भी फिर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
कोरोना संक्रमण के बावजूद शहर में अधिकांश लोग शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नतीजा यह है कि शहर में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हर रविवार शहर में एक बार फिर लॉकडाउन और 24 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की है। रविवार के लॉकडाउन में बाजार, कार्यालय, अनाज, फल-सब्जी मंडियां, किराना आदि सभी दुकानें 24 घंटे के लिए बंद रहे। यही नहीं जिले के सभी पिकनिक स्थल रविवार के साथ-साथ सप्ताह के अन्य दिनों में भी बंद रहे। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।
इन पिकनिक स्थलों में पातालपानी, चोरल, सीतलामाता फाल, जानापाव, कालाकुंड, कजलीगढ़, यशवंत सागर तालाब, तिंछा फाल, मानपुर तालाब, सिरपुर तालाब, बिलावली तालाब, पीपल्यापाला तालाब, बनेड़िया तालाब, गुलावट आदि शामिल हैं। दूध की उपलब्धता पर जनता को राहत रहेगी। रविवार को घर-घर या दूध डेयरी से दूध का वितरण सुबह 7 से 10 बजे तक किया गया। शाम को दूध वितरण नहीं होगा। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार को धारा-144 के तहत आदेश जारी किए। आदेश में पिकनिक स्थलों को लेकर खास तौर पर कहा गया है कि यहां पर्यटकों के जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके बावजूद वहां कोई पाया गया तो एसडीएम और पुलिस अधिकारी आदेश के उल्लंघन पर धारा-107/116/151 के तहत गिरफ्तार कर सकते हैं। दरअसल, प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है कि रविवार के दिन शहर के विभिन्न इलाकों में काफी भीड़ हो जाती है। साथ ही लोग शारीरिक दूरी और मास्क लगाने की सावधानियां भी नहीं बरत रहे हैं। कई लोग फार्म हाउस, घर या किसी अन्य जगह पर पार्टियां कर आपसी मेलजोल कर रहे हैं, जिससे शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है।