corona:इंदौर में डॉक्टर की मौत, अब तक देशभर में 166 मरे

 

 

 मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित डाक्टर ने गुरुवार तड़के अंतिम सांस ली। यह देश में कोरोना के संक्रमण से किसी डॉक्टर की मौत का पहला मामला है। कोरानावायरस से संक्रमित होने से आज देश में किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला सामने आया है। इंदौर निवासी डॉक्‍टर का कोविड-19 के संक्रमण की वजह से गुरुवार तड़के 04 बजे निधन हो गया। डाक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें इंदौर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक डॉक्‍टर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि डॉक्टर संक्रमित कैसे हुए। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वे जिन मरीजों का उपचार नियमित रूप से करते रहे हैं, उन्हीं में से कोई कोरोना संक्रमित रहा होगा। इस आशंका से स्वास्थ्य विभाग के सामने डाक्टर के मरीजों की तलाश की नई चुनौती खड़ी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि केवल इंदौर में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 213 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 की मौत हो चुकी है और 14 संक्रमित लोग ऐसे भी हैं जो इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

 

अब तक 166 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है, जबकि अब तक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 116 लोगों की मौत हो चुकी है. गनीमत की बात है कि 473 लोग ठीक हो चुके हैं.
Shares