नई दिल्ली, 19 अप्रैल । अमेरिका में कोरोना से अब तक 7,40,746 लोग संक्रमित हो गए हैं और 39,158 लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में 2,36,732 लोग संक्रमित हैं और 17,671 लोगों की मौत हो गई है। न्यू जर्सी में 81,420 लोग संक्रमित हैं और 4,070 लोगों की मौत हो गई है। मसाचुएट्स में 34,402 लोग संक्रमित हैं और 1404 लोगों की मौत हो गई है। पेंसिलवेनिया में 31,069 लोग संक्रमित हैं और 836 लोगों की मौत हो गई है।
अन्य देशों में इटली में कोरोना से 175, 927 लोग संक्रमित हैं और 23,227 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में 194,416 लोग संक्रमित हैं और 20,639 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 1,11, 821 लोग संक्रमित हुए हैं और 19,323 लोगों की मौत हो गई है। जर्मनी में 1,43,724 लोग संक्रमित हैं और 4,538 लोगों की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से 2,334,459 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,60,835 लोगों की मौत हो गई है। टीन के वुहान शहर से घातक महामारी कोरोना के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब यह दुनिया के प्रमुख देशों में फैल गया है। कई देशों में लॉकडाउन होने के बाद इसे बढ़ा भी दिया गया है। लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है।hs