CM शिवराज के काम से कितनी खुश है MP की जनता?

 सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे; कांग्रेस के लिए एक टेंशन!

 

साल के अंत में मध्य प्रदेश समेत तीन बड़े राज्यों में चुनाव होने हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान भी शामिल है। इस दौरान एक सवाल सामने आ रहा है कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार आएगी?

क्या शिवराज सिंह चौहान फिर से सीएम बनेंगे या सत्ता कांग्रेस के हिस्से में जाएगी। इसी सवाल जानने के लिए सी-वोटर ने पीएसई के साथ मिलकर एक सर्वे किया। सर्वे में पूछा गया कि एमपी के लोग शिवराज सिंह सरकार के काम से कितने संतुष्ट हैं? बता दें कि सर्वे के नतीजे भाजपा के लिए खुश कर देने वाले हैं, क्योंकि इस सर्वे के अनुसार, लगभग 40 प्रतिशत लोग चौहान के काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इसी सर्वे का औसत निकलकर सामने आया कि एमपी की लगभग 35 प्रतिशत जनता शिवराज सरकार के काम से संतुष्ट है।

रविवार को पीएसई और सी-वोटर के सर्वे के नतीजे सामने आए। नतीजों में राजस्थान सरकार के कामकाज का भी सर्वे किया गया था। वहां की कांग्रेस सरकार से भी ज्यादातर लोग संतुष्ट नजर आए हैं, लेकिन इस सर्वे में एमपी को लेकर जो नतीजे आए हैं वो कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। चूंकि मध्य प्रदेश में चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में अगर जनता को लगता है कि शिवराज सरकार ने ठीक काम किया है और लोग उस काम से संतुष्ट हैं तो यहां सत्ता में कांग्रेस की वापसी का रास्ता बहुत मुश्किल हो जाएगा।

31 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिल्कुल संतुष्ट नहीं
सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वे में लगभग 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वो एमपी की शिवराज सरकार से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि, इस सर्वे में लगभाग 40 प्रतिशत लोगों ने शिवराज सरकार के काम से संतुष्ट होने की बात कही है।

पिछली बार हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी। नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। कांग्रेस नेता कमलनाथ को सीएम बनाया गया था। बाद में अंदरखाने की नाराजगी के बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़कर चले गए थे जिस कारण कमलनाथ सरकार गिर गई थी। भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को एमपी की कमान सौंपी थी। अब एक बार फिर एमपी में चुनावी रण सजने वाला है। यह देखने वाली बात होगी कि राज्य में किसकी सरकार बनती है। क्या शिवराज सिंह चौहान भाजपा को जीत दिलाकर दोबार सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे या सत्ता परिवर्तन होगा और कर्नाटक की तरह ही कांग्रेस एमपी में भी जीत दर्ज करेगी?

Shares